आज के जमाने में कोई भी भरोसे के लायक बचा ही नहीं है। कौन किसे कब धोखा दे जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। आज के सोशल मीडिया के जमाने में ऐसा बहुत होता है जब प्रेमी और प्रेमिका को प्यार में धोखा मिल जाता है। लेकिन कभी-कभी ये धोखे इतने अनोखे और बड़े होते हैं कि आपके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस धोखेबाज प्रेमिका को ही देख लीजिए।
प्रेमिका की सलवार उठा चेकिंग करने लगा प्रेमीदरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों प्रेमी और प्रेमिका का एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इस प्रेमी जोड़े संग जो चीजें होती हैं वह देख आपकी हंसी छूट जाएगी। साथ ही आपको प्रेमिका पर गुस्सा और प्रेमी पर तरस आएगा। वीडियो की शुरुआत एक मार्केट से होती है। यहां प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने आती है। इस दौरान उसके मुंह पर कड़पा बंधा होता है। उसने सलवार सूट पहना होता है।

अब प्रेमी अपनी प्रेमिका से कहता है कि वह अपने मुंह पर बंधा दुपट्टा हटा दे। लेकिन प्रेमिका ऐसा करने को राजी नहीं होती है। वह अपना मुंह प्रेमी को नहीं दिखाती है। इस पर प्रेमी को शक होता है। फिर वह प्रेमिका की सलवार ऊपर कर देखने लगता है। इससे उसका शक और भी यकीन में बदल जाता है। वह प्रेमिका के ब्रेस्ट भी चेक करता है। अब प्रेमिका समझ जाती है कि उसे अपना मुंह दिखाना ही होगा।
कपड़े के अंदर का नजारा देख उड़ गए प्रेमी के तोतेप्रेमिका जैसे ही अपने मुंह पर बंधा दुपट्टा हटाती है प्रेमी के होश उड़ जाते हैं। वह असल में एक लड़की नहीं बल्कि लड़का निकलती है। ये लड़का ही प्रेमिका बनकर सामने वाले को बेवकूफ बना रहा था। अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसी एंजल प्रिया वाले स्कैम देखने को मिलते हैं। लेकिन यहां बंदे के साथ रियल लाइफ में भी ऐसा हो गया। अपनी पोल खुल जाने के बाद लड़का कान पकड़ माफी माँगता है। वह विनती करता है कि उसे जाने दिया जाए।
धोखा खाया प्रेमी भी लड़के को जाने देता है। लेकिन जाते-जाते उसे ये हिदायत भी देता है कि दोबारा कभी किसी लड़के को ऐसे बेवकूफ मत बनाना। अब यह पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा पसंद किया जा रहा है। लोग वीडियो को देखकर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर gharkekaleshh नाम के हैंडल शेयर किया है। यदि आपके साथ ऐसा धोखा हो जाए तो आपका रिएक्शन क्या होगा?
You may also like
अगर आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए '
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है '
दिमाग घुमा देने वाली नोटों की पहेली 100 रुपये के छुट्टे बनाओ 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के '
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े, हो सकते हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले, जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी '
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी! '