विराट कोहली कई ब्रांड के एंबेसडर होने के अलावा कई कंपनियों के मालिक भी है। कोहली द्वारा शुरू की गई ऐसी ही एक फ्रेंचाइजी है वन8 (One8)। One8 कपड़ों का ब्रांड होने के अलावा परफ्यूम और अन्य चीजें बेचता है। जबकि वन8 कम्यून एक रेस्तरां-बार की एक चेन है, जिसमें बहु-व्यंजन मिलते हैं। ऐसे ही एक One8 रेस्टोरेंट में महिला भुट्टा खाने गई होती है।
जिसका दाम 525 रुपये होता है। लेकिन प्लेट में आए भुट्टा का साइज देखकर वह अफसोस में पड़ जाती है। X पर स्नेहा नाम की यूजर भुट्टे की तस्वीर पोस्ट कर अपना दर्द लिखती है। जो 12 लाख बार देखा जाता है। इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी जमकर रिएक्शन दिए है। जिसमें कुछ लोगों का यह भी कहना रहा है कि अगर आपको रोना ही है, तो इतने महंगे रेस्टोरंट में मत जाओ।
525 रुपये का भुट्टा…स्नेहा नाम की कस्टमर ने हैदराबाद में One8 कम्यून रेस्टरोंट से पेरी पेरी कॉर्न रिब्स ऑर्डर किए होते है। जिसकी कीमत 525 रुपये होती है। उनके ऑर्डर में एक प्लेट पर भुट्टे के दाने आए होते है। जिसे फोटो खींचकर वह X पर पोस्ट कर देती है। 11 को रात 9 बजे के करीब की गई यह X पोस्ट तेजी से वायरल हो जाती है। जिसके बाद यूजर्स भी इस पर जमकर कमेंट करते है।
X पर @itspsneha मक्के की फोटो डालते हुए लिखा कि इसके लिए आज one8 कम्यून पर 525 रुपये का भुगतान किया। इस पोस्ट को 12 लाख से अधिक व्यूज और 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। जबकि पोस्ट पर हजार से ज्यादा कमेंट्स आए है। जिसमें लोग महिला को ऐसे रेस्टोरंट में न जाने की सलाह देते हुए भी नजर आ रहे हैं।
तो मत जाओ बहन!

कोहली के रेस्टोरंट के बारे में महिला की पोस्ट देख यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर टिप्पणी कर रहे हैं। @Gokulnathsp नाम के यूजर कोहली की 2 तस्वीरों वाला फ्रेम पोस्ट कर लिखा- one8 कम्यून से निकलने के बाद जेब साफ हो जाएगी। दूसरे यूजर ने कहा कि तो मत जा ना बहन…और कितने का है पता होने के बाद तो ऑर्डर किया होगा ना?
तीसरे यूजर ने पूछा कि वैसे यह कैसा था? वहां के खाने को लेकर हमारा अनुभव अच्छा नहीं रहा। खासकर स्वाद के मामले में। चौथे यूजर ने कहा कि आमतौर पर रेस्टोरेंट वाले माहौल के लिए पैसे लेते हैं। खाना वैसे भी बेसिक होता है। लेकिन रेस्टोरेंट का माहौल इसे बेहतर बनाता है। एक अन्य यूजर ने कहा कि आपने ही वहां खाना चुना है।
You may also like
केंद्र ने चालू सीजन में एमएसपी पर 256 एलएमटी गेहूं खरीदा, 62 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का किया भुगतान
PNB की इस अवधि वाली एफडी में सबसे ज्यादा ब्याज दर से मिल रहा है रिटर्न, लगभग 1 साल में ही हो जाएगा अच्छा मुनाफा
Tata Motors: टाटा मोटर्स की बिक्री में आ गई कमी, देखें कितना रह गया अब आंकड़ा
India Pakistan : बलोचिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ भड़का आक्रोश, पहलगाम हमले से तेज हुई आजादी की मांग
डीएवी हेहल स्कूल में हुआ मज़दूर दिवस पर कार्यक्रम