कोरापुट: ओडिशा के कोरापुट जिले में डुडुमा झरने पर रील शूट करने पहुंचा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। 22 साल का सागर टुडु यूट्यूबर था। वह गंजाम जिले के बेरहामपुर का रहने वाला था। घटना रविवार दोपहर की है।
सागर अपने दोस्त अभिजीत बेहरा के साथ झरने पर पहुंचा था। वह अपने यूट्यूब चैनल के लिए टूरिस्ट प्लेस की वीडियो-रील शूट करता था। झरने का ड्रोन शॉट लेने के लिए सेटअप लगाया। इसके बाद सागर पानी में उतर गया।
सागर बड़े पत्थर पर खड़ा था, तभी झरने का बहाव तेज हो गया। इलाके में तेज बारिश होने के कारण माचकुंडा डैम अथॉरिटी ने यहां पर पानी छोड़ था। इसका अलर्ट भी जारी किया था। बहाव तेज होने के कारण सागर वहां फंस गया।
किनारे खड़ा सागर का दोस्त और अन्य लोग उसे बचाने के लिए रस्सी लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक तेज बहाव में सागर बह गया। यह पूरी घटना मोबाइल वीडियो में रिकॉर्ड हुई। कुछ सेकेंड बाद ही सागर पानी में गायब हो गया। माचकुंडा पुलिस ने बताया पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम सागर की तलाश में जुटी हुई है।
You may also like
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी मजाक. फिर करवाते दिखाˈ कुछ ऐसा हुई बेहोश
क्या आपको पता है बुरा वक्त आने से पहले भगवान देते हेˈ ये 8 संकेत
प्रकृति का अद्भुत करिश्मा? एक ऐसा अनोखा पेड़ जिस पर उगता हैˈ लड़की के आकार जैसा फल
सरकार का बड़ा ऐलान: पहली बार लोन लेने वालों के लिए CIBIL स्कोर की अनिवार्यता खत्म
रायबरेली में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला, युवक पर केस दर्ज