Next Story
Newszop

राम रहीम से भी ज्यादा पाखंडी है ये सफेद चोला वाला बाबा, 500 लोगों को बना चुका है नपुंसक, महिलाओं के साथ ⁃⁃

Send Push

Aashram: जब किसी व्यक्ति का मन अशांत होता है तो वह भगवान की शरण में जाता है। धर्म शांति और मोक्ष का जरिया माना जाता है। इसी वजह से लोग धर्म की ओर आकृष्ट होते हैं लेकिन कुछ ढोंगी बाबाओं की वजह से आज धर्म के प्रति लोगों की आस्था कम होती जा रही है। इन ढोंगी बाबाओं की लिस्ट में निर्मल बाबा, राम रहीम, आसाराम और राधे मां का नाम भी शामिल है।

जहां आसाराम नाबालिग शिष्या के बलात्कार के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं तो वहीं गुरमीत राम रहीम सिंह भी अपनी दो शिष्याओं से रेप के आरोप में 20 साल की सजा काट रहा है। ऐसे ही आश्रम (Aashram) वाले बाबा का बॉलीवुड में जलवा चल रहा है। चलिए आपको बताते हैं उस बाबा के बारे में।

Aashram में दिखाई गई ठगी बाबाओं की कहानी image

हम यहां बात करे रहे हैं बॉबी देओल की वेबसीरीज आश्रम (Aashram) की जो बाबा निराला मनसुख बाबा पर आधारित है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे बाबा निराला ने सम्मोहन के जरिए आश्रम को अपने कब्जे में ले लिया है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे कुछ बाबा आश्रम और सत्संग के नाम पर गंदे काम करते हैं। ये सीरीज भक्ति और अंधविश्वास के बीच का अंतर समझाने का काम करती है।

इस सीरीज में आश्रम की बनाई काली दुनिया को उजागर करने की कोशिश की गई है। आश्रम वेब सीरीज की कहानी काल्पनिक शहर काशीपुर में रहने वाले बाबा निराला के इर्द-गिर्द घूमती है। बाबा निराला, एक धर्मगुरु हैं, जिन्हें उनके अनुयायी पूरी तरह से मानते हैं। बाबा अपने भक्तों को अपने आश्रम से जुड़े रहने के लिए उकसाते हैं, लेकिन हकीकत में वह एक ठग हैं।

Aashram में यौन शोषण जैसी वारदातों को दिया जाता है अंजाम image

आश्रम (Aashram) सीरीज का पहला सीजन 28 अगस्त 2020 को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुआ था। कहानी की शुरुआत पम्मी से हुई जो नीची जाति के परिवार से ताल्लुक रखती है और गांव-समाज में अक्सर भेदभाव का शिकार होती है। तभी काशीपुर वाले बाबा आते हैं और उसकी व उसके परिवार की मदद करते हैं।

प्रकाश झा की इस वेब सीरीज ने यह भी सवाल उठाया कि क्या देशभर में बाबाओं के आश्रम ऐसे ही होते हैं? जहां राजनीति के साथ-साथ यौन शोषण और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया जाता है? पिछले कुछ सालों में देश भर में ऐसे आश्रमों की पोल खुल चुकी है।

Aashram की रहस्यमयी दुनिया को उजागर करती है ये सीरीज image

बॉबी देओल की सीरीज आश्रम (Aashram) की रहस्यमयी दुनिया की हर बात निराली थी। बाबा निराला के किरदार का असली नाम वैसे तो मोंटी थी, जो पेश से मोटर मैकेनिक कम कार ड्राइवर था लेकिन आश्रम के असली स्वामी मनसुख बाबा पर उसने सम्मोहन का ऐसा जादू चलाया कि वह धीरे-धीरे यहां का पहले मैनेजर फिर मालिक बन बैठा। फिर शुरू होती है आश्रम की असली कहानी जहां भक्ति कम भयावहता अधिक फैल जाती है।

जहां का बाबा निराला सभी पुरुषों का शुद्धिकरण करवा देता है लेकिन खुद यौन सुख पाने के लिए अपने को हर बंदिश से आजाद रखता है। जिस आश्रम में मनसुख बाबा आजीवन पैसे, शराब और राजनीति से दूर रखते थे वहीं अब बाबा निराला और भोपा स्वामी के शासन काल में हर अपराध को अंजाम दिया जाता है। इस सीरीज के अब तक तीन पार्ट आ चुके हैं तीनों ही पार्ट को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है।

Loving Newspoint? Download the app now