Next Story
Newszop

अगर आप अपने दिमाग को कमजोर होने से बचाना चाहते है तो इन बातों का अवश्य रखें ध्यान ⁃⁃

Send Push

दिमाग इंसानी शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है यही वो अंग है जो हमारी पूरी बॉडी को नियंत्रित रखता है और शरीर के सारे कार्यो को करवाता है आप लोगो में से कई सारे लोगो ने पढ़ा होगा की ये खाने से दिमाग तेज़ होता है और कई लोगो ने तो इन चीज़ो को खाया भी होगा और दिमाग को तेज़ करने की कोशिश भी करि होगी लेकिन क्या आप जानते है दिमाग को अगर तेज़ किया जा सकता है

खाने में तो ऐसी बहुत सी चीज़े है जिनको खाने से दिमाग कमज़ोर हो सकता है यदि आप इन चीज़ो का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो आपका दिमाग कमज़ोर हो जाएगा। आइये जानते है क्या है वो चीज़े जिनके सेवन से दिमाग हमारा बीमार अथवा कमज़ोर होता है.

दिमाग के लिए नुक्सान देय चीज़े

1. अधिक मीठा

image मीठा खाना किसे पसंद नहीं होगा मीठा खाना ज्यादतर लोग सभी पसंद करते है ऐसे बहुत ही काम लोग होंगे जो मीठा खाना पसंद नहीं करते है हम आपको बता दे की ज्यादा मीठा खाने से दिमाग कमज़ोर हो जाता है। हम जो चीज़े याद रखते है वो शुगर की वजह से याद करने की ताकत कम हो जाती है। जिन खाने में फ्रक्टोस बहुत ज्यादा पाया जाता है, उस प्रकार की चीज़ो के सेवन से भी बचना चाहिए।

2. जंक फ़ूड

image आजकल देखा गया है की लोग खाना कम खाते है और बाहर की चीज़े जैसे :- चाउमीन, पिज़्ज़ा, बर्गर आदि चीज़ो का सेवन अधिक करने लगे है और यही सब खा कर अपना पेट भर लेते है। क्या आपको पता है एक शोध के दौरान बहुत ही हैरान कर देने वाले नतीजे सामने आये है जो लोग जंक फ़ूड का इस्तेमाल अधिक करता है उनके दिमाग के हॉर्मोन्स पुरे बदल जाते है और घबराहट, तनाव और चिंता में अधिक घिर जाता है। इंसान के दिमाग को तंदरुस्त रहने के लिए डेपोमाइन का पूरा बना रहना जरुरी है इसकी काम मात्रा होने की वजह से आपका दिमाग कमज़ोर हो जाता है।

3. तली-भुनी चीज़े image

इंसान पकोड़े खाने का भी बहुत शौक़ीन होता है और तली-भुनी चीज़े खाने खा भी वो इन चीज़ो को भी बहुत ही चटकारे लेके खता है ज्यादा तली ही चीज़े खाने से भी इंसानी दिमाग कमज़ोर होता है। ज्यादा तली हुई चीज़े खाने से दिमाग के नर्व सेल्स को ख़त्म करने लगता है और एक वक़्त के बाद इसकी कमी से दिमाग कमज़ोर हो जाता है।

आजकल शुगर से बचने के लिए बाज़ार में शुगर फ्री वाली चीज़े आ गई है इनमे शुगर की मात्रा तो काम होती है बहुत लेकिन इसके भी अधिक इस्तेमाल से दिमाग कमज़ोर होता है।
Loving Newspoint? Download the app now