Next Story
Newszop

पहले खूब दिखाए तेवर अब सीधा पलटे ट्रंप, कहा- चीन पर टैरिफ घटाने के लिए तैयार हूं….

Send Push

Donald Trump On China Tariff: अमेरिका और चीन के बीच इन दिनों टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है. वहीं अब राष्ट्रपति ट्रंप इसको लेकर थोड़ी नरमी बरतते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रंप का कहना है कि वह चीन पर लगाए गए टैरिफ को भविष्य में कम करने के लिए तैयार हैं. इसका मुख्य कारण बिजनेस के लगभग ठप होने को बताया गया.

चीन पर टैरिफ कम कर सकता है अमेरिका
ट्रंप प्रशासन की ओर से चीन से आने वाले आयात पर लगाए गए टैरिफ दरें 145 फीसदी तक पहुंच चुकी है. इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर 125 फीसदी टैरिफ लगाया है. दोनों देशों की इस हरकत ने वैश्विक बाजारों को हिलाकर रखा हुआ है. टैरिफ बढ़ने से मैन्युफैक्चरिंग टूल्स से लेकर खिलौने और कपड़े जैसे अमेरिकी उपभोक्ताओं की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाली चीजों की कीमतें बढ़ने का खतरा है. ट्रंप ने ‘NBC’के साथ अपनी बातचीत में कहा,’ ‘किसी न किसी वक्त मुझे ये टैरिफ कम करने ही पड़ेंगे, क्योंकि इनके बिना आप कभी भी उनके साथ कारोबार नहीं कर सकते, जबकि वे व्यापार करना चाहते हैं.’

निचले स्तर पर आए चीन के एक्सपोर्ट ऑर्डर
ट्रंप ने चीन की मौजूदा समय की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) के मुताबिक चीन में साल 2023 के बाद से फैक्ट्री गतिविधियां सबसे बड़ी गिरावट में हैं. वहीं नए एक्सपोर्ट ऑर्डर दिसंबर साल 2022 के बाद सबसे नीचे लेवल पर आ चुके हैं. इनमें अप्रैल साल 2023 के बाद से ही सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है. ट्रंप ने हाल ही में चीन की ओर से दिए गए कुछ बयानों की सराहना की. उन्हें इसे सकारात्मक बताया, हालांकि ट्रंप ने दोहराया कि चीन-अमेरिका के बीच कोई भी समझौता न्यायसंगत ही होना चाहिए.

US के साथ बातचीत कर सकता है चीन
चीन की ओर से शुक्रवार 2 मई 2025 को कहा गया कि वह US के साथ व्यापार वार्ता की संभावना पर विचार-विमर्श कर रहा है. ट्रंप के पिछले महीने टैरिफ की घोषणा के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों देशों के बीच बातचीत की संभावना दिखी है. ची के वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि चीन वर्तमान मे इस पर विचार कर रहा है.

Loving Newspoint? Download the app now