मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जिसमें बस ने रीतू प्रजापति को रौंद दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया।
पीछे से बस ने बाइक में मारी टक्कर मृतका रीतू प्रजापति अपने पति अनुपम प्रजापति के साथ बाइक से मुजफ्फरनगर आ रही थी। इसी दौरान छपार इलाके में पीछे से आई अज्ञात बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में रीतू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति को हल्की चोटें आईं। रीतू प्रजापति छपार थाना क्षेत्र के बसेड़ा गांव की रहने वाली थी। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक, रीतू के परिवार में आगामी दिनों में एक शादी होने वाली है। जिसको लेकर वो बेहद खुश थी। इसी शादी के लिए वो खरीदारी करने जा रही थी। जिससे बीच रास्ते में हादसा हो गया। बस और चालक की तलाश सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी बस चालक और बस का पता लगाने के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
— News Just Abhi (@newsjustabhi) November 9, 2024
You may also like
सुहागरात पर दुल्हन ने कर दिया संबंध बनाने से इंकार, बजह पूछने पर पति हैरान, जानिए चौंका देने वाला मामला ι
LPG Price Cut Expected on May 1? Big Relief Likely for Consumers Amid Inflation Surge
छोटी बच्ची से एक साथ 5 मुस्लिमों ने किया गैंगरेप, मुसलमानों की हैवानियत जानकर रो पड़ेंगे▫ ι
6 महीने से एकदम सुनसान पड़ा हुआ था मकान. एक दिन जब खोलकर देखा फ्रिज तो उसके अंदर था कुछ ऐसा कि उड़ गए होश ι
खूबसूरत युवती को देखकर मचल गया डिलीवरी बॉय का दिल, हाथ पकड़कर बोला- तुम बहुत सुंदर हो फिर जो हुआ जानकर उड़ जायेंगे होश ι