Rajasthan News : राजस्थान का सांगानेर रेलवे स्टेशन का लंबे समय से अटका पडा री-डवलपमेंट का काम अब तेज रतार पकड़ेगा। रेलवे बोर्ड ने स्टेशन के नए री-डवलपमेंट प्लान को मंजूरी दे दी है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना के तहत 107.74 करोड़ रुपए की लागत से स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। खास बात यह है कि यहां यात्री सुविधाओं के साथ-साथ माल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए पार्सल घर और अन्य व्यवस्थाएं भी विकसित की जाएंगी। इससे सांगानेर के प्रिंट उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।
दरअसल सांगानेर स्टेशन घनी आबादी और औद्योगिक गतिविधियों के समीप स्थित है। यह लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा था जिसके कारण यहां सीमित ट्रेनों का ठहराव होता था। स्थानीय लोगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस स्टेशन को ’अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत चुना था।
पिछले साल इसके विकास कार्य का उद्घाटन भी हुआ था लेकिन स्टेशन परिसर से गुजर रही बीसलपुर पेयजल पाइपलाइन के कारण काम रुक गया था। इस बाधा को देखते हुए रेलवे ने प्लान को संशोधित कर दोबारा रेलवे बोर्ड को भेजा जिसे अब मंजूरी मिल गई है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक तैयारी पूरी कर ली गई है और जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।
यात्रियों के लिए ये सुविधाएं होंगी विकसित
चार फुल लेंथ प्लेटफॉर्म बनेंगे।
छह मीटर चौड़ा फुटओवर ब्रिज बनेगा।
चार लिट छह एस्केलेटर और छह सीढ़ियां लगेंगी।
अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम लगाए जाएंगे।
वॉशेबल एप्रन और ट्रेन वॉशिंग टर्मिनल की सुविधा होगी।
टू-व्हीलर फोर-व्हीलर और ऑटो के लिए अलग पार्किंग होगी।
शानदार वेटिंग रूम बेहतर टॉयलेट्स और पीने के पानी की सुविधाएं मिलेंगी।
कोच इंडिकेशन बोर्ड और डिजिटल डिस्प्ले लगाए जाएंगे।
राजस्थान की विरासत भी होगी स्टेशन का हिस्सा
री-डवलपमेंट के बाद सांगानेर स्टेशन राजस्थान की समृद्ध संस्कृति की झलक भी देगा। स्टेशन की इमारत में हैरिटेज थीम पर आधारित साज-सज्जा होगी जो यात्रियों को आधुनिकता के साथ परंपरा का एहसास भी कराएगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा और फिर जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलखंड पर दोहरीकरण के साथ सांगानेर यार्ड का भी विस्तार किया जाएगा। स्टेशन की मौजूदा तीन लाइनों को बढ़ाकर पांच लाइनें कर दी जाएंगी। इसके साथ ही यात्री सुविधाओं के साथ-साथ ट्रेन संचालन की दक्षता भी बढ़ेगी जिससे अधिक ट्रेनों का ठहराव और संचालन संभव हो सकेगा
You may also like
दिल्ली में तपती गर्मी से मिलेगी राहत! IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें कब से शुरू होगी प्री-मानसून बारिश?
जातीय जनगणना की घोषणा के बाद तेजस्वी यादव ने फोड़े पटाखे, जदयू ने कसा तंज
वेव्स के लिए तैयार दीपिका पादुकोण, फोटो शेयर कर बोलीं- ”रास्ते में हूं…'
'इनसे अच्छे तो अंग्रेज थे', जाति जनगणना पर सपा-कांग्रेस के क्रेडिट लेने पर भड़के संजय निषाद
From Kia Clavis to Volkswagen Golf GTI: All Passenger Vehicle Launches Expected in May 2025