उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला ने बेटी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा डाली. कारण था प्रेम संबंध. दरअसल, मां का चक्कर एक मुस्लिम युवक से चल रहा था. वहीं, बेटी का भी बॉयफ्रेंड था, जो कि दलित था. पिता इस रिश्ते के खिलाफ था. वो नहीं चाहता था कि उसकी बेटी दलित लड़के से शादी करे. इसलिए बेटी और मां ने मिलकर उल्टा उसे ही मरवा डाला.
मामला जानी इलाके का है. यहां किसान सुभाष उपाध्याय की हत्या उसकी बेटी सोनम ने अपने प्रेमी विपिन, मां कविता और मां के प्रेमी गुलजार के साथ मिलकर हत्या कर डाली. सुभाष की हत्या की बड़ी वजह उसकी बेटी सोनम की आशिकी थी. सोनम को दलित लड़के विपिन से मोहब्बत हो गई. इसी मोहब्बत में पिता सुभाष उपाध्याय रोड़ा बना हुआ था.
उधर, सुभाष की पत्नी कविता का भी मुस्लिम युवक गुलजार से अफेयर चल रहा था. वो भी पति से छुटकारा चाहती थी. कविता भी बेटी के साथ इस हत्याकांड में शामिल हुई और पति की हत्या करवा डाली. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. आरोपियों में कविता, सोनम, गुलजार, विपिन और एक अन्य युवक असगर शामिल है.
2 साल पहले शुरू हुई थी सोनम की लव स्टोरी
सुभाष की बेटी सोनम BA फाइनल ईयर की छात्रा है और मेरठ के कनोहर लाल पीजी कॉलेज में पढ़ती है. दो साल पहले सोनम-विपिन की लवस्टोरी शुरू हुई. विपिन कंकरखेड़ा का रहने वाला है. यहां कनोहर लाल गर्ल्स कॉलेज के पास एक दूध की दुकान पर काम करता है. आते-जाते वक्त उसने सोनम को देखा. सोनम भी विपिन को देखकर इंप्रेस हो गई. दोनों में थोड़ी बातचीत हुई. इसके बाद दोनों एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करने लगे. फिर दोनों लंबी-लंबी चैटिंग करने लगे. चैटिंग के बाद फोन पर बातचीत होती और मिलने-जुलने भी लगे.
गैर बिरादरी में बेटी की शादी नहीं करवाना चाहता था
मगर दिक्कत ये थी कि विपिन-सोनम दोनों ही अलग-अलग बिरादरी के हैं. सोनम जानती थी कि उसके पिता सुभाष दलित लड़के के साथ रिश्ते के लिए कभी हां नहीं करेंगे. क्योंकि उसकी बड़ी बहन डॉली ने मार्च 2025 में एक दलित टेंपू चालक के साथ भागकर शादी कर ली. इस रिश्ते के लिए भी सुभाष कभी राजी नहीं था. सोनम ने तब ठान लिया कि पिता नहीं माने को वो विपिन के साथ भागकर शादी कर लेगी.
पोल खुली तो पिता ने डांटा, बेटी भी जिद पर अड़ी
अप्रैल 2025 में सोनम के अफेयर की जानकारी उसके पिता को हो गई. पिता ने उसे डांटा तो पिता सोनम अड़ गई कि वो विपिन से ही शादी करेगी. लेकिन, पिता ने दलित युवक से शादी कराने से इनकार कर दिया. उसने कहा कि वो जल्दी सोनम की शादी अपनी जान पहचान के लड़के से कराएगा. सोनम पिता को मनाने की कोशिश करने लगी. मगर जब लगा कि बात नहीं बनेगी तो उसने पिता को रास्ते से हटाने का फैसला लिया.
मां के साथ मिलकर पिता को ही मरवा डाला
उधर, सोनम जानती थी कि उसकी मां कविता का भी मुस्लिम युवक से अफेयर है. कविता भी अपनी मुस्लिम प्रेमी के साथ रहने के लिए पति सुभाष को रास्ते से हटाना चाह रही थी. फिर मां-बेटी ने अपने-अपने प्रेमी के साथ मिलकर मर्डर की प्लानिंग की. वो अप्रैल से ही ताक में थी कि सुभाष को रास्ते से कैसे हटाया जाए. इस काम में उसने अपनी मां कविता, अपने प्रेमी विपिन, मां के प्रेमी गुलजार और विपिन के दोस्त असगर की मदद ली और सुभाष की हत्या करवा डाली. फिलहाल सभी आरोपी जेल में हैं. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.
You may also like
चुनाव आयोग के 'सूत्र' को तेजस्वी ने बताया 'मूत्र'; नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेशी वोटरों को लेकर कह दी बड़ी बात
राहुल गांधी गलतियों को छिपाने के लिए लहरा रहे संविधान की लाल किताब : पंकज चौधरी
शिव सहस्रनाम स्तोत्र | shiv sahasranama stotram lyrics in hindi
VIDEO: डकेट को आउट करने के बाद दहाड़े मोहम्मद सिराज, मुंह पर जाकर किया फायरी सेलिब्रेशन
VIDEO: डकेट को आउट करने के बाद दहाड़े मोहम्मद सिराज, मुंह पर जाकर किया फायरी सेलिब्रेशन