हाथरस। गांव अंडोली में कमरे में सो रहे बच्चे पर अनजाने में परिवार के सदस्य में बिस्तर इकट्ठा करके रख दिए। कुछ देर बाद परिजनों को इसकी जानकारी हुई। तब तक बच्चे की दम घुटने से मौत हो चुकी थी।
यह है पूरा मामला गांव निवासी अर्जुन सिंह हसायन में फोटो स्टेट की दुकान करते हैं। उनका एक ही बेटा था। शुक्रवार को पत्नी ने 10 माह के बेटे अविनाश को खिला-पिलाकर कमरे में बेड पर सुला दिया। इसी बीच परिवार के किसी सदस्य ने घर के अन्य बिस्तरों को उठाकर बेड पर रख दिया। उसे जानकारी नहीं थी बेड पर बच्चा सो रहा है।
बताया जा रहा है कि उस समय कमरे में लाइट बंद थी। रोशन कम होने के कारण लेटा हुआ बच्चा दिखाई नहीं दिया। कुछ देर बाद बच्चे को दूध पिलाने के लिए मां कमरे में गई तो वहां के हालात देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने बिस्तर के नीचे से बच्चे को निकाला वह बेहोशी की हालत में था।
परिजन उसे गांव के ही डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। बच्चे की मृत्यु की खबर पर दादी और बुआ बेहोश होकर गिर पड़ी। उनका हसायन के अस्पताल में इलाज कराया गया। इधर शाम को परिवार को बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
You may also like
आईपीएल मैच : धर्मशाला में 900 के करीब पुलिस जवान और अधिकारी संभालेंगे सुरक्षा और ट्रैफिक का जिम्मा
मथुरा : मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल, गिरफ्तार
रणथंभौर दुर्ग में टाइगर ने राेका श्रद्धालुओं का रास्ता रोका, दहशत का माहौल
रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल
एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी होंगे नए वायु सेना उप प्रमुख, सेना को मिला नया उत्तरी कमांडर