गेहूं की खेती में नीलगाय समेत कई जानवर झुंड बनाकर खेतों घुस जाते है जिससे फसल को बहुत नुकसान पहुंचता है इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए ये चीज बहुत लाभकारी और असरदार साबित होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।
गेहूं की फसल को नीलगाय से बचाने का जुगाड़Agriculture tips-गेहूं की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी होती है इसकी खेती में अच्छा उत्पादन पाने के लिए किसान कड़ी मेहनत करते है लेकिन अक्सर गेहूं के खेत में नीलगाय समेत कई जानवर घुस जाते है और फसल को चट से साफ कर जाते है। जिससे किसानों का बहुत ज्यादा नुकसान होता है। कुछ लोग नीलगाय को फसल से दूर रखने के लिए मार्केट से महंगी रासायनिक दवाई और तरह-तरह की चीजें खरीदते है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो नीलगाय को गेहूं के खेत से कोसों दूर रखती है ये चीज नीलगाय ही नहीं और भी कई जंगली जानवरों को गेहूं की फसल के आस पास नहीं भटकने देती है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
हम आपको गेहूं की फसल को नीलगाय से बचाने के लिए अंडे और डिटर्जेंट पाउडर से तरह तैयार घोल के बारे में बता रहे है। इन दोनों चीजों से बने घोल को गेहूं की फसल पर छिड़काव करने से नीलगाय फसल के आस-पास भी नहीं आती है क्योकि इस घोल की गंध से नीलगाय और कई जंगली जानवर दूर भागते हैं। आपको बता दें अंडों में से एक विशेष प्रकार की गंध निकलती है। इस गंध की वजह से नीलगाय खेत में नहीं आती है।
कैसे करें उपयोगगेहूं की फसल को नीलगाय से बचाने के लिए अंडे और डिटर्जेंट पाउडर से तरह तैयार घोल का उपयोग बहुत लाभकारी और असरदार साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए 10 से 15 अंडे और 50 ग्राम डिटर्जेंट पाउडर लेना है और अंडों को फोड़कर 25 लीटर पानी में मिला देना है और साथ में डिटर्जेंट पाउडर को भी डालकर अच्छे से मिला लेना है। फिर इस घोल को गेहूं की फसल पर छिड़काव करना है ऐसा करने से नीलगाय इस घोल की गंध से दूर रहेगी और खेत के आस पास भी नहीं आएगी।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।
You may also like
नाग देवता के इन चमत्कारी मंदिरों के दर्शन मात्र से ही खुल जाते हैं किस्मत के बंद ताले 〥
IPL 2025: 'गेंदबाजों के लिए कुछ स्विंग..', BCCI द्वारा लार पर प्रतिबंध हटाने पर मोहम्मद शमी की प्रतिक्रिया चर्चा में है..
Ceasefire Violated Again: Pakistan Opens Fire in J&K, India to Hold Nationwide Civil Defence Drills in 244 Districts
जयपुर में गरजे नरेश मीणा! कोर्ट में पेशी के दौरान दी आन्दोलन की चेतावनी, बोले - 'CM ने वादा पूरा नहीं किया तो...'
मासिक धर्म से पहले मुझे कमर और पैरों में दर्द क्यों होता है? इसके पीछे का विस्तृत कारण जानिए