कर्नाटक से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सरकारी अस्पताल में बच्चे की सर्जरी करने के बाद नर्स ने उसके घाव पर टांके नहीं लगाए, बल्कि उसे फेवीक्विक से चिपका दिया।
नई दिल्ली: कर्नाटक से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सरकारी अस्पताल में बच्चे की सर्जरी करने के बाद नर्स ने उसके घाव पर टांके नहीं लगाए, बल्कि उसे फेवीक्विक से चिपका दिया। इतना ही नहीं नर्स ने बच्चे को परिजनों के सवालों के जवाब में कहा कि वह काफी समय से ऐसा ही करती आ रही है। इसलिए घबराने वाली बात नहीं है। हालांकि अब नर्स को सस्पेंड कर दिया गया है।
घाव पर डाली feviquickजानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कर्नाटक में हावेरी के हनागल तालुक के अदूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है। यहां एक परिजन अपने सात साल के बच्चे गुरुकिशन अन्नप्पा होसामानी को लेकर पहुंचे। बच्चे के गाल पर चोट लगी थी और गहरे घाव से बहुत खून बह रहा था। नर्स ने बच्चे के घाव पर टांके लगाने की बजाय फेवीक्विक का इस्तेमाल किया। जब बच्चे के माता-पिता ने नर्स से इसको लेकर सवाल पूछा तो उसने कहा कि टांके लगाने से बच्चे के चेहरे पर निशान रह जाएगा।
नर्स की शिकायत कर दीजब नर्स बच्चे के साथ ये हरकत कर रही थी तो इसी दौरान बच्चे के परिजनों ने उसका वीडियो बना लिया। इस वीडियो में नर्स माता-पिता को यह कहती हुई दिख रही है कि वह सालों से ऐसा कर रही है और घबराने की कोई बात नहीं है। निशान न रहे इसलिए फेवीक्विक का इस्तेमाल किया है। इसके बाद परिजनों ने नर्स की शिकायत कर दी और वीडियो भी अधिकारियों को दिखाया। इसके बाद नर्स के खिलाफ एक्शन लिया गया और बुधवार को उसे सस्पेंड कर दिया गया।
जांच की जा रही हैराज्य सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में नर्स को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है। इस मामले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, फेवीक्विक एक चिपकने वाला पदार्थ है, जिसके मेडिकल इस्तेमाल की इजाजत नियमों के तहत नहीं है। इस मामले में, बच्चे के इलाज के लिए फेवीक्विक का इस्तेमाल करने वाली जिम्मेदार स्टाफ नर्स को निलंबित कर दिया गया है और जांच की जा रही है। पहले नर्स का ट्रांसफर कर दिया गया था, जिससे परिजनों में आक्रोश था। हालांकि कि अब नर्स को सस्पेंड कर दिया गया है और जांच की जा रही है। पहले नर्स का ट्रांसफर कर दिया गया था, जिससे परिजनों में आक्रोश था। इस मामले का खुलासा होने के बाद अब नर्स को सस्पेंड कर दिया गया है और बच्चे भी स्वस्थ है।
You may also like
Mumbai Indians Shock with Tilak Varma's Retired Out Decision During IPL Thriller
LAB ASSISTANT VACANCY 05 : क्लर्क और लाइब्रेरियन के 33000 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन ⁃⁃
KVS Admission 05 : केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं बच्चों का एडमिशन, तो रखें यह सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट, देखें लिस्ट ⁃⁃
क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक से इंजीनियर की मौत: जानें दिल की बीमारी के कारण
मेरठ में मसाज पार्लर में ब्लैकमेलिंग का खुलासा, महिला संचालिका गिरफ्तार