अदरक को सेहत के लिए काफी उत्तम माना जाता है और यही वजह है कि हर कोई अदरक खाने की सलाह देता है। अदरक एक प्रकार का मसाला होता है। जिसका प्रयोग सब्जी और चाय बनाने के दौरान अधिक इस्तेमाल किया जाता है। कई लोग तो अदरक का पानी भी पीया करते हैं। अदरक का पानी पीने से शरीर को अनगिनत लाभ मिलते हैं और कई रोगों से आपकी रक्षा होती है।
अदरक का पानी तैयार करना बेहद ही सरल है। आप गैस पर एक गिलास पानी गर्म करने के लिए रख दें। इस पानी के अंदर अदरक पीसकर डाल लें और इसे कम से मक 5 मिनट तक उबालें। पानी उबलने के बाद गैस बंद कर इसे छान लें और थोड़ा ठंडा करके ये पानी पी लें। अदरक का पानी पीने से शरीर को क्या लाभ मिलते हैं उसकी जानकारी इस प्रकार है।
अदरक के पानी के लाभ – पेट रहे सहीजो लोग नियमित रुप से अदरक का पानी पीते हैं, उनका पेट सही रहता है। अदरक का पानी पीने से कब्ज और गैस की समस्या नहीं होती है। साथ में ही खाना भी अच्छे से पच जाता है। पाचन क्रिया कमजोर होने पर खाना खाने के बाद आधा कप अदरक का पानी पीया करें। ये पानी पीने से पाचन क्रिया मजबूत हो जाएगी। इसी प्रकार से कब्ज की शिकायत होने पर रोज सुबह अदरक का पानी पीना लाभदायक होता है।
जुकाम रखे दूरअदरक गर्म होता है और इसका सेवन करने से ठंड आसानी से नहीं लगती है। इसलिए जिन लोगों को आसानी से जुकाम लग जाता है वो अदरक का पानी पीया करें। अदरक का पानी पीने से जुकाम से निजात मिल जाएगी और जुकाम आसानी से नहीं लगेगा। इसी प्रकार से खांसी व गला खराब होने पर अदरक का पानी पीना कारगर होता है। खांसी होने पर अदरक के पानी में थोड़ा से शहद मिलाकर पीएं। वहीं गला खराब होने पर अदरक के पानी से गरारे करें और इस पानी को पी लें।
डायबीटीज के लिए उत्तमअदरक का पानी डायबीटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है। ये पानी पीने से शरीर में इंसुलिन बढ़ाता। जिससे शुगर लेवल कंट्रोल करने में मदद मिलती है। दरअसल अदरक के अंदर जिंक पाया जाता है जो कि इंसुलिन के लिए उत्तम साबित होता है।
वजन हो कम
वजन कम करने के लिए आप अपनी डाइट में एक गिलास अदरक का पानी शामिल कर लें। अदरक का पानी पीने से वजन कम होने लग जाता है। ये पानी रोज सुबह पीने से शरीर की फैट बर्न होता है और वजन कम करने में आसानी होती है। इसलिए अधिक वजन से परेशान लोग अदरक के पानी को जरूर पीया करें।
पीरियड का दर्द करे दूरपीरियड होने पर महिलाओं को कई तरह की समस्या होती है। कई महिला को पीरियड के दौरान बेहद ही दर्द होता है और साथ में ही ब्लोटिंग की समस्या भी हो जाती है। पीरियड होने पर अगर अदरक का पानी पीया जाता है तो दर्द से निजात मिल जाती है और ब्लोटिंग कम हो जाती है। इसलिए जिन में लड़कियों को पीरियड होने पर कमर या पेट में दर्द हो वो लड़कियां बस एक गिलास गर्म अदरक का पानी पी लें। ये पानी पीने से दर्द से तुरंत राहत मिल जाएगी। साथ में ही ब्लोटिंग भी सही हो जाएगी।
उल्टी से राहत देउल्टी जैसा मन होने पर अदरक का पानी पीना उत्तम माना जाता है। अदरक का पानी पीने से मन सही हो जाता है और उल्टी की समस्या से निजात मिल जाती है। इसलिए उल्टी की शिकयत होने पर अदरक का पानी जरूर पीएं।
तो ये थे अदरक के पानी पीने से जुड़े कुछ लाभ। इन लाभों को पढ़ने के बाद आप जरूर अदरक का पानी पीया करें। हालांकि जिन लोगों का शरीर अंदर से गर्म रहता है वो अधिक अदरक के पानी का सेवन करनें से बचें।
You may also like
क्या है 'मानाडु' की जापान में रिलीज का राज? जानें इस सुपरहिट फिल्म की कहानी!
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' का धमाकेदार थीम सॉन्ग हुआ रिलीज!
अजब प्रेम की गजब कहानी: 10वीं फेल ऑटोड्राइवर को हुआ गौरी मैम से प्रेम, फ्रांस जाकर किया प्रपोज. फिर आया कहानी में अजीव मोड़ ⁃⁃
बच्चों को कान पकड़कर उठक-बैठक क्यों लगवाई जाती है? जाने इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण ⁃⁃
YouTube TV App Disappears from Roku Devices: Here's the Fix Users Are Turning To