ये घोल खेत में लगी फसल को जंगली जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सा घोल है।
फसल की तरफ मुंह भी नहीं घुमाएंगे जानवरAgriculture tips अक्सर खेत में जंगली जानवर घुस जाते है और फसल को बहुत नुकसान पहुंचाते है जिससे किसानों का बहुत ज्यादा नुकसान होता है और पूरी फसल बर्बाद हो जाती है ऐसे में जंगली जानवरों से परेशान किसानों को इस घोल का छिड़काव अपने खेत के चारो तरफ कर देना चाहिए जिससे इस घोल की गंध से जानवर खेत के आस-पास भी नजर नहीं आते है और खेत में लगी फसल जानवरों से सुरक्षित रहती है। तो चलिए विस्तार से जानते है कौन सा घोल है।

खेत में लगी फसल को जंगली जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए हम आपको खट्टे दही, गाय के गोबर, नीम के तेल और करेले के पेस्ट से तैयार घोल के बारे में बता रहे है ये चारों चीजों से तैयार घोल का छिड़काव खेत के चारों तरफ करने से जानवर धान-गेहूं की फसल की तरफ मुंह भी नहीं घुमाते है। क्योकि इस घोल की कड़वी और तेज महक जानवरों को बिलकुल पसंद नहीं होती है। ये घोल फसल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए जैविक खाद का भी काम करता है। इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। जिससे फसल जानवरों से सुरक्षित रहती है।
कैसे करें इस्तेमालइस घोल का उपयोग खेत में लगी फसल को जंगली जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए बहुत फायदेमंद और असरदार साबित होता है इसको तैयार करने के लिए 10 से 15 लीटर पानी में गोबर की खाद, खट्टे दही, नीम के तेल और करेले के पेस्ट को डालकर अच्छे से मिलाना है और खेत में चारों तरफ डालना है चाहे तो फसल के ऊपर भी छिड़काव कर सकते है। ऐसा करने से इसकी महक जानवरों को खेत से दूर रखेगी जिससे फसल सुरक्षित रहेगी और उत्पादन भी बहुत जबरदस्त होगा।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।
You may also like
300 साल पहले इस राजा ने बसाया था देश का पहला नियोजित शहर जयपुर, वीडियो में देखे रियासत काल से अबतक क्या हुए बदलाव
विराट कोहली ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों लिया टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
लटकती त्वचा को जवाँ बनाने की ये चीज़ है अचूक 〥
Travel Tips: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए शानदार रहेगा Trishla Farmhouse , प्रकृति की गोद में बसी यह जगह भा जाएगी मन को
Muskan Baby ने सफेद सूट में मचाया ऐसा गदर, 'गज का घूंघट' पर डांस देख फैंस बोले – 'मार डाला!'