नई दिल्ली: दुनिया में कई देशों में बीफ खाया जाता है. वहीं इन देशों की लिस्ट में कई ऐसे देश भी है, जहां दुनियां में सबसे बीफ पकाया और खाया जाता है. आमतौर पर लोग बीफ को गोमांस के नाम से भी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते है बीफ की कई कैटेगरी भी है जिसमें गाय, गाय का बच्चा यानी बछड़ा, बैल और भैंस का मांस आता है।इस बीच आइए जानते है कि ऐसा कौन सा देश है, जहां सबसे ज्यादा लोग बीफ खाते है.
रिपोर्ट में हुआ खुलासा बीफ खाने के मामले में अर्जेंटीना सबसे आगे है. वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि यहां के लोग सबसे ज्यादा बीफ का सेवन करते हैं। यहां के लोग बीफ को अपने स्वाद के लिए खाते हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अर्जेंटीना में एक व्यक्ति पूरे साल में लगभग 47 किलो तक बीफ खाता है। यह एक व्यक्ति के हिसाब से काफी ज्यादा है।
बीफ सप्लाई करने में अमेरिका सबसे आगे रिपोर्ट में केवल में यहीं नहीं बताया गया कौन सा देश सबसे ज्यादा बीफ का सेवन करता है। बल्कि इस रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि पूरे देश में ही बीफ को सबसे ज्यादा कहां से सप्लाई किया जाता है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम अमेरिका का है. बीफ सप्लाई करने के मामले में अमेरिका सबसे आगे है। बीफ सप्लाई करने के मामले में भारत भी पीछे नहीं है। दुनिया के 70 देशों में भारतीय बीफ को सप्लाई किया जाता है। बीफ कई देशों में शौक से खाया जाता है।
You may also like
मुर्गी की चतुराई से मुर्गा हुआ आजाद, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
जिसे मां की तरहˈ माना उसी गीता चाची से दिल लगा बैठा तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा
आज का कुंभ राशिफल, 30 जुलाई 2025 : व्यापार में होंगे बदलाव, संतान से मिलेगा कोई शुभ समाचार
मॉर्निंग की ताजा खबर, 30 जुलाई: ... ऑपरेशन महादेव से पहलगाम का बदला, दुश्मनों के लिए आ रहा 'प्रलय', मशहूर अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई का निधन, पढ़ें हर बड़े अपडेट्स
मुगलो को पानी पीˈ पीकर कोसने वालो भारत में मुगलों ने दीं ये 8 स्वादिष्ट चीजें जिन्हें आज भी शौक से खाते हैं लोग