छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर से हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां दो युवकों ने घर की लड़की से प्रेम संबंध रखने के आरोप में अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. मृतक की पहचान दिनेश दास मानिकपुरी उर्फ माडल (25) के रूप में की गई है. आरोपी युवकों का नाम सोहन कंडारा उर्फ पिंटू (25) और साहेब दास मानिकपुरी (19) है. पुलिस ने दोनों को ही गिफ्तार कर लिया है.
सोहन और मृतक दिनेश बचपन के साथी थे. दिनेश का सोहन के घर की युवती से प्रेम संबंध चल रहा था. 20 जुलाई को दोपहर में सोहन और साहेब मोपेड लेकर दिनेश के पास आए. दोनों ने दिनेश को पार्टी का झांसा दिया. इसके बाद दोनों आरोपी उसे लेकर पार्टी करने नवा रायपुर के गिट्टी खदान गए. गिट्टी खदान के किनारे बैठकर तीनों ने शराब पी. आरोपियों ने दिनेश को अधिक शराब पिलाई.
प्रेम संबंध के आरोप में चाकू से गोदाइसके बाद घर की युवती से प्रेम संबंध रखने का आरोप लगाकर चाकू से गोद डाला. इससे दिनेश की मौके पर ही जान चली गई. फिर आरोपियों ने शव को बोरी में भरा और खदान में फेंक दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लौटकर अपने घर आ गए. इतना ही नहीं दूसरे दिन वो काम पर भी चले गए. इधर युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी मंदिर हसौद थाने में दर्ज कराई.
इस पूरे मामले में पुलिस ने क्या बतायामृतक के परिजन आरोपियों के घर भी दिनेश के बारे में पूछने के लिए गए, लेकिन आरोपियों ने कहा कि उनको दिनेश के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक नवा रायपुर काया बांधा में रहता था. दोनों आरोपियों का घर भी नवा रायपुर काया बांधा में ही है. सोहन और दिनेश की बचपन की दोस्ती थी. सोहन के घर की युवती से मृतक का प्रेम संबंध था.
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी युवक दिनेश को पार्टी का झासां देकर नवा रायपुर के गिट्टी खदान में लाए. फिर शराब पीने के बाद उसकी हत्या की. गुरुवार सुबह शव पानी से बाहर आ गया. फिर पुलिस ने जांच करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं गुरुवार रात सड्डू बैरागी में भी एक युवक की उसके दोस्तों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान देवेंद्र चंदवानी उर्फ राजा के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
You may also like
भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए पर हस्ताक्षर का साक्षी बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं : आशीष कुमार चौहान
साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई से 03 अगस्त 2025 तक
मिशिगन के वॉलमार्ट में चाकूबाजी की घटना, 11 घायल
पराग ने पोस्ट में बताया 'सिम्बा' का दर्द, बोले- 'वो तुम्हें अपने पास महसूस करता है शेफाली'
बलरामपुर : शिव पार्वती के पुनर्मिलन का पर्व आज, सुहागिनें रखेंगी व्रत