बड़े बुजुर्ग कहते थे कि शादी ब्याह बड़ा सोच समझकर करना चाहिए। आप जिसके साथ शादी कर रहे हैं उसका बैकग्राउन्ड भी अच्छे से पता कर लेना चाहिए। अब बहुत से लोग ऐसा करते तो हैं, लेकिन किस हद तक करें ये भी एक समस्या है। अब मध्य प्रदेश के शिवपुरी का ही मामला ले लीजिए। यहाँ एक युवक इस बात से दुखी है कि उसके ससुराल वालों ने उसे बेवकूफ बनाकर एक किन्नर से शादी करवा दी। अब पीड़ित युवक मदद की गुहार लगाते हुए पुलिस के पास पहुंचा है।
दरअसल ये पूरा मामला शिवपुरी के भावखेड़ी गांव का है। यहां 23 वर्षीय पंखी जाटव अपनी किन्नर पत्नी की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि 16 जून 2019 को मेरी शादी मनीषा नाम की लड़की से हुई थी। सुहागरात पर मुझे पता चला कि मनीषा एक लड़की नहीं बल्कि किन्नर है। इस बात से हैरान होकर उसने ससुर को कॉल किया और कहा कि वह मनीषा को अपने साथ नहीं रख सकता है।
उधर मनीष ने अगले दिन ये घटना बड़े भाई फूलसिंह और बहन सरोज को बताई। वे लोग मनीषा को जांच के लिए हॉस्पिटल ले गए। आरोप के अनुसार मेडिकल टेस्ट में भी ये बात साबित हुई है कि मनीषा एक किन्नर है। इसके बाद पति पंखी ने मनीषा को मायके भेज दिया। इस तरह करीब दो साल बीत गए। अब पंखी का आरोप है कि उसकी पत्नी मनीषा उसे फिर से तंग कर रही है। उधर ससुराल वाले भी मनीषा को वापस लाने के लिए दबाव बना रहे हैं। वे कह रहे हैं कि मनीषा को या तो साथ रखो या उसका भरण पोषण दो।
पंखी का यह भी आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसे हाथ पैर तुड़वाने की धमकी भी दी है। बस यही वजह है कि वह अपनी जान बचाने के लिए एसपी कार्यालय में शिकायत लेकर आ गया। पंखी की यह कहानी सुन पुलिस भी हैरान है। हालांकि पंखी पत्नी मनीषा के किन्नर होने का सबूत पुलिस को नहीं दे पाया है। इसलिए उसे पुलिस ने कुटुम्ब न्यायालय जाने की राय दी है। इसकी एक वजह ये भी है कि मनीषा ने पहले ही पुलिस में पंखी के खिलाफ साथ रखने या भरण पोषण देने की शिकायत दे रखी है।
वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? यदि आपके साथ ऐसा धोखा हो जाए तो आपका रिएक्शन और एक्शन क्या होगा? अपने जवाब हमे कमेंट में जरूर दें। साथ ही खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर करें।
— News Just Abhi (@newsjustabhi) November 9, 2024
You may also like
4 Dead in Delhi as Tree Collapses on Room During Storm; Multiple Weather-Related Incidents Reported
ईरानी गिरोह की महिला डॉन मेफेड्रोन की तस्करी करते पकड़ी गई
भारतीय नौसेना ने अरब सागर में पूर्ण पैमाने पर युद्ध अभ्यास किया
Nay और Merchant Nay में क्या है अंतर? किसमें मिलती है ज्यादा सैलरी 〥
जीएसटी राजस्व 2.37 लाख करोड़ रुपये