Himachali Khabar
हरियाणा की बड़ी खबरों में भिवानी जिले से हैं। पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल के छोटे भाई हरि सिंह का निधन हो गया। जानकारी के अनुसार हरि सिंह के हार्ट अटैक से निधन हो गया। आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। चौधरी बंसीलाल हरियाणा के चार बार मुख्यमंत्री रहे।
बता दें कि हरि सिंह भाजपा की राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी के वह चाचा ससुर थे। भाई-बहनों में सातवें नंबर पर रहे हरि सिंह के निधन का जैसे समाचार मिला। परिवार और स्थानीय समुदाय में शोक की लहर है। इसके बाद उनके निवास स्थान पर पहुंचे।
You may also like
ओटीटी हो या सिनेमा, दर्शक चाहते हैं हम दोनों में बेहतर काम करें: मनीष चौधरी
शेयर बाजार की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.31 लाख करोड़ रुपए बढ़ा
सरकार देगी गरीबो को 3 कमरों का पक्का मकान, ऐसे करे आवेदन' 〥
सिरसा की पूर्व नगर पार्षद नीतू सोनी के पत्र पर सीएम का संज्ञान, विभाग ने ठीक करवाया ट्यूबवेल
Senior Citizen : सीनियर सिटीजन को रेलवे देता है मौज मस्ती वाला सफर, रेल मंत्री ने बताई पूरी बात