Nikki Murder Case: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के निकिता भाटी उर्फ निक्की हत्याकांड में अब एक और खुलासा हुआ है. इस कांड के बाद एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें विपिन भाटी घर के नीचे खड़ा दिखाई दिया. पड़ोसियों का कहना है कि विपिन ने निक्की को नहीं मारा, बल्कि उसने खुद सुसाइड किया है. विपिन के पड़ोसी अर्जुन ने बताया कि वो उस वक्त वहीं था.
पड़ोसी अर्जुन की मानें तो 22 अगस्त के दिन वो भी वहीं था. अचानक से शोर मचा कि आग लग गई, आग लग गई. तब विपिन के घर से परिवार ने शोर मचाते हुए कहा कि निक्की ने खुद को आग लगा ली है. अर्जुन बोला- जैसे ही विपिन ने यह सुना वो दौड़कर ऊपर गया. फिर नीचे आया और कार को बाहर निकाला. तब विपिन ने मुझे ही कहा था कि अर्जुन ऊपर जाकर भाभी को नीचे ले आ.
अर्जुन ने बताया- मैं विपिन के घर गया. हम लोग फिर निक्की को नीचे लेकर आए. तब कंचन यही कह रही थी बार बार कि बाबू ये तूने क्या कर लिया. उस वक्त गाड़ी में जैसे ही निक्की को बैठाया तो विपिन काफी घबराया हुआ था. उससे गाड़ी भी नहीं चल रही थी. तब रोहित ने गाड़ी चलाई. गाड़ी में विपिन, कंचन और दयावती आंटी बैठे. निक्की को यही सब लोग अस्पताल लेकर पहुंचे. पड़ोसी अर्जुन ने कहा- जब कंचन निक्की से कह रही थी कि बाबू तूने क्या किया. तो निक्की कह रही थी कि मुझसे गलती हो गई. मुझे बचा लो.
इसके अलावा एक और युवक ने कहा- विपिन के घर वालों को बस फंसाया जा रहा है. निक्की से मारपीट होती थी, हम मान भी लें. मगर विपिन उसे मार नहीं सकता. निक्की ने बस दिखाने के लिए खुद को आग लगाई, मगर उसने खुद भी नहीं सोचा होगा कि मामला इतना बढ़ जाएगा कि उसकी ही जान पर बन आएगी. कंचन को हिरासत में लिया जाना चाहिए. उसके मोबाइल की भी जांच होनी चाहिए. फिर देखना दूध का दूध और पानी का पानी होगा.
4 लोगों की हुई गिरफ्तारी
फिलहाल, निक्की भाटी हत्याकांड. पति विपिन, जेठ रोहित, सास दयावती और ससुर सहित कुल 4 लोगों की गिरफ्तारी इस केस में हुई है. कंचन ने ही इन चारों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. उसने बताया- विपिन के घर वाले दहेज की बार बार मांग करते रहते थे. इस बार 35 लाख रुपये मांग रहे थे. जब निक्की ने इसका विरोध किया तो विपिन ने घर वालों के साथ मिलकर निक्की को जिंदा जलाकर मार डाला. मामले में जांच जारी है.
You may also like
लाखों की कीमत के हैं पुराने 5 रुपये के नोट! अगर आपके पास हैं, तो आप करोड़पति
क्या आप जानते हैं कि खाली पेट मेथी का पानी पीने से क्या होता है?
Rajasthan Weather: राजस्थान में आज से कमजोर होगा मानसून, हल्की बूंदाबांदी के बीच तेज बारिश कहां होगी, जानिए
पंजाब में बाढ़ का संकट, सतलुज-ब्यास-रावी नदियां उफान पर, कई जिलों में स्कूल बंद
आज से शुरू हो रहा Trinetra Ganesh Mela! ड्यूटी पर रहेंगे 1500 जवान, परिक्रमा मार्ग के लिए जानिए क्या है नयी गाइडलाइन ?