नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हम जोर-जोर से हंसने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं कई ऐसे रहते हैं, जिसे देखकर हम इमोशनल हो जाते हैं। ऐसे भी कई वीडियो रहते हैं, जिसे देखकर के बाद हम अपना सिर पकड़ लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
4 निकाह तो जरूरीवायरल हो रहा वीडियो पाकिस्तानी मौलाना का है। मौलाना कह रहा है कि मैं जब मरूंगा तो 4 को विधवा बनाकर जाऊँगा। ये मेरा लक्ष्य है। समझ रहे हो तुम सब। 4 औरत बेवा नहीं हुई ये मेरी इंसल्ट है। मेरे मरने पर तीन बेवा हुई 4 नहीं ऐसी बेइज्जती मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता। मुसलमानों के निकाह में 4 औरतें नहीं विधवा हुई ये तो तौहीन है।
मदरसे का बेकार प्रोडक्टपाकिस्तानी मौलाना का यह वीडियो देखकर लोग अपना माथा पीटने को मजबूर हो गए हैं। हिंदू-मुस्लिम सब लोग मिलकर उन्हें कोस रहे हैं। कई यूजर्स लिख रहे हैं कि काम ऐसा करो कि सभी धर्मों के लोग मिलकर गाली दें। एक यूजर ने कमेंट्स किया है कि 4 बीबी रखने पर उनमें लड़ाई नहीं होती हैं। हमारे लोगों में तो किसी के पकड़े गए तो बीबी मारकर ठीक कर देगी। कुछ यूजर्स मौलाना को मदरसे का ख़राब प्रोडक्ट बता रहे हैं।
You may also like
BMW R 1300 RS and R 1300 RT Unveiled Globally with 145 bhp Boxer-Twin Engine
आईपीएल 2025: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर धीमी ओवर गति के लिए लगा जुर्माना
उपराष्ट्रपति धनखड़ करेंगे 'चुनौतियां मुझे पसंद हैं' किताब का विमोचन, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जीवन पर है आधारित
पहलगाम आतंकी हमला: सरकार की नई कार्रवाई! हानिया आमिर समेत पाकिस्तानी कलाकारों का इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक
Bank Holiday Today: 1 मई को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक?