कानपुर | काकादेव में शनिवार को एक चोरियों की घटना सामने आई, जब एक युवक और युवती ने शास्त्री नगर में स्थित श्री सांई ज्वैलर्स से एक लाख रुपये की बालियां चोरी कर लीं। चोरों ने यह वारदात इतनी चतुराई से की कि दुकान पर बैठे ज्वैलर की मां को भी भनक तक नहीं लगी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे ने इस पूरी चोरी को रिकॉर्ड कर लिया, और बाद में यह फुटेज इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।
कैसे हुई चोरी? काकादेव निवासी ज्वैलर सत्यम के अनुसार, शनिवार को वह किसी काम से दुकान से बाहर गए थे, जबकि उनकी मां पुष्पादेवी दुकान पर बैठी थीं। इस दौरान एक युवक और युवती दुकान पर आए और जेवरात दिखाने का अनुरोध किया। सबसे पहले उन्होंने चेन और अंगूठी देखी, लेकिन इसके बाद युवती ने बालियां दिखाने के लिए कहा। जैसे ही वह अंगड़ाई लेने के बहाने युवक ने एक के बाद एक बालियां अपने मुंह में रख लीं और दोनों चोर बिना किसी शक के दुकान से निकल गए।
कानपुर: सोना खरीदने आए चोर ने ज्वेलर्स की दुकान में की चोरी,देखते ही देखते सोना डाला मुंह में।
— Puneet Shukla (@Puneetknpshukla) January 19, 2025
चोर सोना चोरी कर हुआ फरार।
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।
काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर बाजार ओम साईं ज्वेलर्स का मामला। @kanpurnagarpol @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/iEVAVR6I3G
कैमरे चेक करने पर खुली सच्चाई जब शाम को सत्यम दुकान पर लौटे, तो उन्होंने देखा कि बाली वाले बॉक्स में माल कम था। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। वीडियो में चोर युवक को अंगड़ाई लेते हुए बालियां अपने मुंह में डालते हुए देखा जा सकता था। इसके बाद सत्यम ने काकादेव थाने में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपे।
काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि ज्वैलर से तहरीर प्राप्त हो चुकी है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस अब फुटेज के आधार पर युवक और युवती को पकड़ने के लिए जुट गई है।
You may also like
पीएम मोदी के 'मुसलमान नौजवानों और पंक्चर' वाले बयान पर कांग्रेस और ओवैसी की प्रतिक्रिया, क्या बोले?
इंस्टाग्राम पर दोस्ती, शादी का झांसा देकर रेप और सरकारी नौकरी लगते ही कर ली डॉक्टर से शादी
भानगढ़ किले वो सबसे खौफनाक कमरा जहां आज भी होती है किसी के चलने की आहट, वीडियो में जानिए रूह कंपा देने वाला राज
क्या आप भी परिवार के साथ जा रहे हैं महाराष्ट्र घूमने, तो जरुर देखें ये प्लेसेस मन को मिलेगी शांति
मोटापा कम करने के लिए घरेलू मसालों का जादुई उपाय