देवभूमि उत्तराखंड से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी हैं। आरोपी ने एक युवती को शादी का झांसा देकर सालों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
नई दिल्ली: देवभूमि उत्तराखंड से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी हैं। आरोपी ने एक युवती को शादी का झांसा देकर सालों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता की नाबालिग बच्ची को भी अपना शिकार बनाने की कोशिश की। इससे परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से मामले की शिकायत की। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
प्रेमजाल में फंसाकर बनाए संबंधजानकारी के अनुसार यह पूरा मामला यह पूरा मामला उत्तराखंड में आइएसबीटी क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर पटेलनगर थानाध्यक्ष केके लुंठी का कहना है कि-उन्हें आइएसबीटी क्षेत्र निवासी पीड़ित युवती ने इस मामले की शिकायत दी। युवती ने शिकायत में बताया कि साल 2012 उसका परिचय क्षेत्र के ही गुड्डू उर्फ वजाहत खान से हुआ। वजाहत ने पहले उससे दोस्ती की और इसके बाद उसे अपनी झूठी बातों और प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। आरोपी शादी का झांसा देकर पीड़िता का सालों तक यौन शोषण करता रहा।
बच्ची को जन्म दियाअपने साथ हुई हैवानियत को पीड़िता चुपचाप सहती रही और दोनों काफी समय तक एक दूसरे से मिलते रहे, जिसका पता चलने पर युवती के परिजनों को लगा तो उन्होंने उसे घर से निकाल दिया और रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद युवती अकेली कमरा लेकर रहने लगी। इसी बीच 2015 में पीड़िता गर्भवती हो गई और नवंबर 2015 में उसने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म के बाद पीड़िता आरोपी पर लगातार शादी का दबाव बनाने लगा, परंतु वह किसी तरह इस बात को टालता रहा। इसी दौरान पीड़िता को इस बारे में पता चला की आरोपी पहले से ही शादीशुदी है और दो बच्चों का बाप है।
मारपीट करने लगाआरोपित ने पीड़िता को बताया कि घरवालों ने उसकी शादी जबरदस्ती करा दी थी और वह अब भी उससे प्यार करता है। इसके बाद कुछ समय तक पीड़िता के साथ आरोपित संबंध बनाता रहा। शादी न करने पर पीड़िता ने आरोपित से दूर जाने की बात कही तो वह उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। आरोपित वजाहत खान अपने भाई के पार्षद होने और समुदाय के लोगों का उसे सपोर्ट होने की बात कहकर धमकाता रहा। पीड़िता को यह भी पता चला कि आरोपित उसकी पुत्री के साथ भी अश्लील हरकतें कर रहा है। विरोध करने पर वह उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। हाल ही में आरोपित ने अपने दो साथियों के साथ पीड़िता को जबरन कार में बैठाने का भी प्रयास किया। इस मामले को लेकर पीड़िता की शिकायत के आधार पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
You may also like
गणित की पहेली: क्या आप सही उत्तर दे सकते हैं?
तलाक के बाद पत्नी अपने पति से कितना मांग सकती है गुजारा भत्ता.. सुप्रीम कोर्ट ने तय की लिमिट ㆁ
500 रुपये के नकली नोटों से बचने के उपाय: पहचानें असली और नकली नोट
पाकिस्तान में क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षा में चूक, दर्शक ने मैदान में घुसकर अफगान खिलाड़ियों को परेशान किया
बलरामपुर में चाचा द्वारा 12 वर्षीय भतीजी के साथ दुष्कर्म का मामला