इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर (MP Indore) के राऊ थाना क्षेत्र में एक बंद सूटकेस (Unclaimed suitcase) मिलने से सनसनी फैल गई. जब सूटकेस खोला गया तो वहां खड़े राहगीरों के होश उड़ गए. सूटकेस से करीब एक आठ साल का बच्चा निकलकर रोने लगा. इसकी सूचना तत्काल राहगीरों ने राउ पुलिस को दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की.
जानकारी के अनुसार, यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर (MP Indore) के राउ थाना क्षेत्र की है. यहां आज दोपहर रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने एक लावारिस सूटकेस पड़ा हुआ देखा. जैसे ही वह व्यक्ति सूटकेस के पास पहुंचा तो सूटकेस हिलने लगा. जब सूटकेस खोला गया तो मौके पर उपस्थित लोगों के होश उड़ गए.
बच्चे से पूछताछ कर रही पुलिस सूटकेस में करीब एक आठ साल का बच्चा था. बच्चा जैसे ही सूटकेस (Suitcase) से बाहर निकला, वह जोर जोर से रोने लगा. बच्चा गरीब परिवार का लग रहा है. वो सूटकेस में कैसे आया, उसको पता नहीं है. वहीं घटना की जानकारी राउ पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस को जब्त कर लिया. पुलिस बच्चे को पूछताछ के लिए ले गई. पुलिस यह पता लगा रही है कि इस सूटकेस को कौन फेंककर गया है.
You may also like
पिता ने एक-एक कर 3 बेटियों से किया रेप, एक का 4 बार कराया गर्भपात, हिल गया महाराष्ट्र! ⁃⁃
सेहत का सीक्रेट: ये प्रोटीन वाले फूड्स रखेंगे आपको फिट और फाइटिंग फिट
पति सऊदी में… पत्नी ने घर पर बॉयफ्रेंड को बुलायाः देवर की पड़ गई नजर, फिर जो हुआ… ⁃⁃
पोते ने दादा-दादी समेत 3 को फावड़े से काट डाला.. खून से लाल हुई चकरोड-सीन देख कांप उठी पुलिस ⁃⁃
दरगाह हटाओ, यहां मंदिर था! प्रयागराज में राम नवमी पर हिन्दुओं ने मजार पर चढ़कर लगाए 'जय श्री राम' के नारे..