भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी किफायती प्रीमियम और लग्जरी कार को ज्यादा सुरक्षित बना दिया है. मारुति ने नेक्सा कार XL6 को अपडेट कर दिया है, अब कार के हर एक मॉडल में आपको 6 एयरबैग मिल जाएंगे. इससे ये 6 सीटर कार पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी और हर एक सीट पर बैठना वाला यात्रा खुद को सुरक्षित महसूस करेगा. फिलहाल मारुति XL6 की एक्स शोरूम कीमत 11.84 लाख रुपए से शुरू होकर 14.99 लाख रुपए तक जाती है, लेकिन 6 एयरबैग स्टैंडर्ड करने के बाद कीमत थोड़ी बढ़ने की उम्मीद है.
XL6 में 6 एयरबैग के अलावा अन्य सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर और ब्रेक असिस्ट मौजूद हैं. इसके टॉप वेरिएंट में आपको टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं. मारुति ने एयरबैग के अलावा कार के स्पेसिफिकेशन में कोई और बदलाव नहीं किया है. ये पहले की तरह 1.5 लीटर फोर सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये इंजन 103 hp की पावर और 137 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कार मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स के साथ आती है.
कितना माइलेज देती है मारुति कारखास बात ये है कि मारुति इस प्रीमियम कार को CNG ऑप्शन के साथ भी बेचती है, हालांकि ये मॉडल सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ही आता है. CNG के साथ इंजन की पावर 88 bhp और टॉर्क 121 Nm तक रहता है. पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 20.97 किमी/लीटर है, जबकि पेट्रोल ऑटोमैटिक (6AT) वेरिएंट 20.27 किमी/लीटर देता है. CNG मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 26.32 किमी/किलोग्राम है.
मारुति की अन्य 6 एयरबैग कारइस अपडेट के बाद केवल फ्रोंक्स, एस-प्रेसो और इग्निस को मिलाकर 3 ऐसे मॉडल बचे हैं, जिनमें 6 एयरबैग नहीं मिल रहे हैं. हालांकि, मारुति सुजुकी पहले ही कह चुकी है कि 2025 के आखिर तक सभी कारों में 6 एयरबैग लगा दिए जाएंगे. इससे पहले, मारुति सुजुकी ने ऑल्टो K10, सेलेरियो, ईको और वैगनआर को 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया था, जबकि स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, जिम्नी और इनविक्टो जैसी इसकी प्रीमियम रेंज में भी यह सुरक्षा सुविधा उपलब्ध है.
You may also like
देर रात को ड्रोन उड़ने की सूचना से मची खलबली
क्या है 'वॉर 2' की सितारों की फीस? जानें इस एक्शन फिल्म के बारे में सब कुछ!
शुभमन गिल पर जमकर बरसे रवि शास्त्री, एक के बाद एक गिनवाई कई गलतियां
Bank Holidays: 15 अगस्त से लेकर गणेश चतुर्थी तक अगस्त में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, देख लें छुट्टियों की लिस्ट
आयुर्वेद ˏ में पुरुषों के लिए अमृत है ये पौधा, कहीं मिल जाए तो जरूर ले जाये घर