Next Story
Newszop

स्कूल के मालिक की गन्दी करतूत, नौवीं की छात्रा से की छेड़छाड़ पीड़िता ने रो रो कर खुद बताया उसके साथ क्या हुआ ◦◦ ◦◦◦

Send Push

Meerut News: मेरठ में 9वीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा ने स्कूल के मालिक पर छेड़छाड़ करने के प्रयास आरोप लगाया है. छात्रा के परिवार की ओर से थाने में शिकायत दी गई है. मामले की जांच में जुटी है पुलिस का कहना है कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

image

दरअसल, मामला मेरठ के थाना परतापुर स्थित सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल का है, जहां की 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने स्कूल के मलिक के खिलाफ छेड़छाड़ करने का प्रयास का आरोप लगाया है. नाबालिग छात्रा का आरोप है कि स्कूल के मालिक ने कैंपस में ही उसके साथ बदत्तमीजी करने का प्रयास किया. छात्रा का कहना है कि किसी तरह वह मालिक से बचकर स्कूल स्टाफ के पास पहुंची और पूरा मैटर बताया. आरोप यह भी है कि स्टाफ ने उसकी मदद करने के बजाय उससे पूरे मामले को छिपाने के लिए कहा. साथ ही कहा कि पैरेंट्स को भी मत बताना. अब छात्रा के पिता ने परतापुर थाने में मामले की शिकायत की है.

वहीं छात्रा के पिता का आरोप है कि स्कूल मालिक ने बेटी के साथ बदत्तमीजी करने का प्रयास किया. जब बच्ची ने टीचर से फोन मांगा तो उन्होंने फोन भी नहीं दिया बल्कि बेटी से कहा कि इस मामले को यहीं दबा दो, किसी को भी मत बताना.

वही इस मामले में मीडिया से बात करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल पूनम रानी ने कहा कि ‘मैं पिछले 11 सालों से इस स्कूल में जॉब कर रही हूं, लेकिन आज तक सर के बारे में ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली. न स्टाफ, न टीचर और न स्टूडेंट्स ने आज तक कभी इस तरह की कोई कंप्लेन की है. घटना में कितनी सच्चाई है इसमें में कुछ भी नहीं बता सकती, जब एविडेंस ही मेरे हाथ में नहीं है, तो मैं उसमें क्या बता सकती हूं.’

वहीं, इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि ‘थाना परतापुर क्षेत्र में एक स्कूल है सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम, यहां पर पढ़ने वाली एक नाइंथ क्लास की छात्रा द्वारा एक तहरीर दी गई है जिसमें स्कूल के मालिक पर छेड़छनी का आरोप लगाया गया है. इस पूरे मामले का पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं. जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.’

Loving Newspoint? Download the app now