दिल्ली पुलिस ने हाशिम बाबा की मोस्ट वॉनटेड पत्नी जोया खान को गिरफ्तार कर लिया है। जोया को 270 ग्राम हेरोइन के साथ अरेस्ट किया गया है।
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आखिरकार वॉन्टेड अपराधी जोया खान को गिरफ्तार कर लिया है। उसे 270 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ के लगभग है। जोया खान कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी है। वह लंबे समय से पुलिस के रडार पर थी, लेकिन हर बार बच निकलती थी। इस बार पुलिस ने उसे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके से गिरफ्तार किया।
ग्लैमरस लाइफ जीती थी जोया33 वर्षीय जोया खान अपराध की दुनिया में बड़ा नाम बन चुकी थी। हाशिम बाबा के जेल जाने के बाद उसने उसके गिरोह की कमान संभाल ली थी। वह फिरौती, ड्रग सप्लाई और हवाला कारोबार में सक्रिय थी। हालांकि, आम अपराधियों की तरह दिखने के बजाय जोया ने हाई-प्रोफाइल लाइफ स्टाइल अपना लिया था। वह महंगे ब्रांड के कपड़े पहनती थी, लग्जरी कारों में घूमती थी और सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ स्टाइल दिखाती थी। इससे उसकी ग्लैमरस इमेज बनी रही और वह कानून से बचने में कामयाब रही।
कैसे हुई गिरफ्तारी?पुलिस को सूचना मिली थी कि जोया ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर आने वाली है। स्पेशल सेल ने उसकी हरकतों पर नजर रखी और जैसे ही वह वेलकम इलाके में पहुंची, उसे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर पुलिस को भारी मात्रा में हेरोइन मिली, जिसे वह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से लाकर आगे सप्लाई करने वाली थी।
लॉरेंस से कनेक्शनपुलिस को शक है कि हाल ही में हुए नादिर शाह हत्याकांड में भी जोया की भूमिका रही है। जांच में पता चला है कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा के नेटवर्क से जुड़ी हुई थी और कई आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रही थी। आपको बता दें कि यह लॉरेंस बिश्नोई वही गैंगस्टर है जिस पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोप है।
You may also like
डीआरआई ने आईजीआई एयरपोर्ट पर 7.56 किलोग्राम कोकीन जब्त की
सोनीपत: उद्योगपतियों ने अधिकारियाें काे बताई समस्याएं
फरीदाबाद : मानसून से पहले सडक़ों की मरम्मत और ड्रेनों की होगी सफाई
सोनीपत: संविधान के सिद्धांतों के अनुरूप देश-प्रदेश निरंतर प्रगति पर: हरविंद्र कल्याण
देवन सिंह पूर्व सरपंच पाइट रथियान उधमपुर नेकां में शामिल हुए