लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिंदू युवती को मुस्लिम युवक द्वारा लेकर भाग जाने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने बवाल काट दिया है। जूही परमपुरवा चौकी में रविवार रात को बजरंग दल के लोगों ने खूब हो-हल्ला मचाया। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदू युवती को दूसरे समुदाय का लड़का लेकर भाग गया फिर भी पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है। उन्होंने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया कि आरोपी युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
जानिए पूरा मामलाजूही परमपुरवा चौकी के प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने घटना के बारे में बताया कि 19 साल की युवती को अपने ही इलाके का सलमान लेकर भाग गया। परिजनों का कहना है कि सलमान शनिवार रात 2 बजे उसे लेकर फरार हो गया। परिजनों ने थाने में आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके तलाश शुरू कर दी। लड़की के परिजनों का कहना है कि पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही थी। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने परमपुरवा चौकी को घेर लिया और हल्ला मचाया।
जल्द पकड़ी जाएगी लड़कीएसीपी और जूही थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। उन्होंने आश्वाशन दिया कि 24 घंटे में आरोपी पकड़ा जायेगा। दोनों को पकड़ने के लिए सर्विलांस टीम को लगाया गया है। कॉल डिटेल्स भी मंगाई गई है। जल्द गायब लड़की को पकड़कर परिवार वाले को सौंप दिया जाएगा। बजरंग दल के लोगों का कहना है कि लड़की को लव जिहाद में फंसाया गया है। हिन्दू लड़कियों को ख़ास मकसद से टारगेट किया जा रहा है।
You may also like
जमीला खातून ने पूजा शर्मा बन फंसा डाले कई मुस्लिम लडके, सारे खुश थे हिदू लडकी को फंसाकर, उन्हें क्या पता था… ι
कैसे हुई पोप की मौत, वेटिकन ने दी ये जानकारी
कितनी शर्मनाक घटना! चलती ट्रेन के डिब्बे में खुलेआम यौन संबंध, कपल की हरकत से सहयात्रियों ने छुपा ली अपनी आंखें ι
पत्नी के अवैध संबंधों से दुखी डॉक्टर ने लिया खौफनाक फैसला, इंजेक्शन से लिखी दर्दनाक कहानी ι
जरा देखिए स्वास्थ्य मंत्री जी! 7 दिन से मरे हुए शख्स का हो रहा था इलाज, पत्नी ने जमीन बेचकर भरे पैसे, डिस्चार्ज करने कहा तो मांगे 1 लाख 70 हजार ι