Himachali Khabar
सिरसा शहर में वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में चल रही सरकार की सोच प्रदेश में समान विकास की है। सिरसा में प्रत्येक वार्ड का विकास एक समान होगा। प्रत्येक वार्ड में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का समाधान करवाया जाएगा। जर्जर सड़कों का पुनर्निर्माण करवाया जाएगा। किसी भी वार्ड में मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी। सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू हो चुका है।
वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा व नप अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप ने विभागीय अधिकारियों को लेकर आज वार्ड 13, सिंगीकाट मोहल्ला का मुआयना किया। क्षेत्र के नगर पार्षद मनीष कुमार ने दोनों नेताओं की वार्ड की समस्याओं से अवगत करवाया और मोहल्लावासियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण भी करवाया। वार्ड 13 में पेयजल की काफी कमी है। इसी के साथ सीवरेज ओवरफ्लों होने से गलियों में गंदा पानी भरा रहते है। इससे लोगों को आवाजाही में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सड़कों की हालत भी दयनीय है।
बीजेपी लीडर गोबिंद कांडा व वीर शांति स्वरूप ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को मौका-मुआयना करने के बाद सभी समस्याओं का एक माह में निदान करने के निर्देश दिए। साथ ही मोहल्लावासियों को आश्वस्त किया किया एक माह में सभी समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा और सड़कों का भी पुनर्निर्माण करवाया जाएगा। पेयजल आपूर्ति के लिए इस वार्ड में एक नया ट्यूबवैल भी लगवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में किसी तरह की कोई समस्या शेष नहीं रहेगी। लोगों ने दोनों नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा व नप अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप ने नगर पार्षद मनीश कुमार के कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद सिंगीकाट मोहल्ला स्थित गिहारा समाज की धर्मशाला का निरीक्षण किया।
इस धर्मशाला के निर्माण के लिए पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा ने अढ़ाई लाख रूपये की सहयोग राशि दी थी। बीजेपी नेता गोबिंद कांडा ने धर्मशाला संचालकों को कहा कि धर्मशाला के निर्माण में अगर कोई कमी रहेगी तो कांडा परिवार की ओर से पूरी मदद की जाएगी। इस अवसर पर पार्षद मनीष कुमार, डोरी लाल, अनिल गनेरीवाला, प्रियंका बोमरा, सुमित अरोड़ा, सुदेश पचार, लक्ष्मण गुज्जर, हरिप्रकाश शर्मा, विजय यादव, नरेश कुमार, सुनील गोयल, सुमित अरोड़ा, सिकंदर कुमार, रोहित कुमार, राहुल, रजत, सुखदेव,छिन्दर, राजू,रमेश, वाली, सूरज, विनोद, सतपाल, बलजीत, आज़ाद,सिकंदर,शृंगाराम सहित अनेक वार्ड के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
You may also like
चमत्कारी मुनाफे का झांसा और थमाए नकली नोट, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!
आईपीएल 2025: मुश्किल पिच पर नेहाल वढेरा ने आसान किया लक्ष्य- हरप्रीत बरार
दिल्ली में चार मंजिला इमारत जमींदोज , चार की माैत
4 Dead, Several Injured as Four-Storey Building Collapses in Delhi's Mustafabad
व्हाइट हाउस ने कोविड 'लैब लीक' के लिए चीन को ठहराया जिम्मेदार, बाइडेन पर भी उठाए सवाल