Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे मानवता शर्मसार हो गई है. आरोप है कि यहां एक पति ने अपनी दिव्यांग पत्नी की अश्लील फोटो बेच दी. पति पर आरोप है कि उसने पत्नी के सोने के बाद उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए. ऐसा दावा है कि दहेज ना मिलने पर पति ने पत्नी के ही फोटो पोर्न साइट पर बेचना शुरू कर दिया. पति अपनी पत्नी से दहेज में 10 लाख रुपये की मांग कर रहा था. पैसा ना मिलने पर पति ने उसके अश्लील फोटो बेचने शुरू कर दिए.
इसके बाद जब पत्नी को मामले की जानकारी हुई और उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. अब पीड़िता के पिता ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक दिव्यांग युवती का निकाह 24 अक्टूबर 2023 को फतेहपुर सीकरी के एक युवक से हुआ था. निकाह के दौरान युवती के पिता ने 15 लाख रुपये खर्च किए थे. निकाह में दूल्हे को बाइक, नगद और आभूषण दिए गए थे. निकाह के बाद भी युवक अतिरिक्त दहेज के तौर पर 10 लाख रुपये और एक मकान की मांग करने लगा. आरोप है कि दहेज की मांग पुरी ना होने पर पति ने पत्नी का मानसिक और शारीरक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया.
एफआईआर के अनुसार पति नग्न अवस्था में शारीरिक संबध बनाकर वीडियो और फोटो बनाता था. पत्नी के विरोध करने पर पति ने कहा कि अगर हमारी अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो यह फोटो वीडियो वायरल करके पैसे कमाऊंगा. पत्नी ने अपने ससुरालीजनों से पति की शिकायत की, लेकिन उन्होंने भी अपने लड़के का ही साथ दिया. आरोप यह भी है कि पत्नी के बार बार विरोध करने पर ससुरालीजन उसके साथ मारपीट करने लगे.
महिला थाना प्रभारी पूनम रानी ने बताया कि युवती के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है. भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 351(2), 352, 115(2), 85 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 के तहत 4 व 3 में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर के बाद मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
You may also like
क्रिकेट जगत में शोक: आईपीएल के दौरान दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी का कैंसर से निधन
नेपालः प्रचण्ड का दावा- जल्द टूटेगा गठबंधन, ओली ने कहा, ये प्रचंड का दिवास्वप्न
बदायूं में छप्पर से चांदी के सिक्कों की बारिश, लोगों में मची होड़
महिला ने जीपीएस के सहारे समुद्र में गिराई कार, जान बचाने का वीडियो वायरल
89 की उम्र में जिम में वर्कआउट करते नजर आए धर्मेंद्र