पुलिस को द किंग रिसॉर्ट के बारे में सूचना मिली थी कि यहां नशे का कारोबार चल रहा है। जब पुलिस ने होटल में छापेमारी की तो उन्हें न सिर्फ नशे की गोलियां मिलीं बल्कि नजारा दिमाग हिलाने वाला था।
नई दिल्ली। भारत में कई ऐसी जगह हैं जहां अवैध रूप से जिस्म फिरोशी का धंधा चलता है। ‘द किंग रिसॉर्ट’ को ट्रैवलिंग ऐप्स पर फाइव स्टार रेटिंग मिली थी। लेकिन असलियत कुछ और ही थी। झारखंड के हजारीबाग में जब पुलिस ने छापा मारा तो यहां भी देह व्यापार करने वाले एक पूरे गिरोह का पर्दाफाश हुआ।
होटल में चल रहा था कांडपुलिस को इस होटल के बारे में सूचना मिली थी कि यहां नशे का कारोबार चल रहा है। जब पुलिस ने होटल में छापेमारी की तो उन्हें न सिर्फ नशे की गोलियां मिलीं बल्कि नजारा दिमाग हिलाने वाला था। इस कार्रवाई में पुलिस ने होटल की मैनेजर बबीता समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि होटल में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था और लड़कियों को मुख्य रूप से बंगाल से लाया जाता था। हर सुबह इन लड़कियों को आसनसोल से होटल में लाया जाता था और रात भर रुकने के बाद अगली सुबह उन्हें वापस भेज दिया जाता था। यहा लड़कियों को कोड नाम भी था। यहां लड़कियों को ‘ऑन कॉल’ बुलाया जाता था।
हिरासत में भेजे गए आरोपीपुलिस ने बताया कि होटल में कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं जिनका इस्तेमाल इस अवैध कारोबार को चलाने में किया जा रहा था। गिरफ्तार लोगों को चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही गिरोह के बारे में और जानकारी जुटाई जाएगी।
You may also like
कैल्शियम का सबसे बड़ा स्त्रोत, नपुंसकता की सबसे अच्छी दवा है, कंप्यूटर की तरह चलने लगेगा दिमाग …।
केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के डीए में की वृद्धि, पांगी घाटी में नई योजनाएं लागू
अनुपम खेर ने दिखाई 'तन्वी द ग्रेट' मेकिंग की झलक, बोले- 'कहानी के पीछे होते हैं बेहतरीन कहानीकार'
भारत ने वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड 820 अरब डॉलर का निर्यात किया
सपा विधायक के बयान पर भड़के संजय निषाद ने कहा, ऐसे सलाहकारों से सपा का हो जाएगा सफाया