लाइफ में एक बार लगभग हर व्यक्ति को पुलिस स्टेशन जरूर जाना पड़ता है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । आमतौर पर पुलिस स्टेशन का महोल नेगेटिविटी से भरा होता है। कई बार तो यहां शिकायत दर्ज कराने आने वाले लोग ही गुस्से में होते हैं और कम समय पर पूर्ण न होने पर चिल्ला चोट भी करते हैं। फिर एक पहलू ये भी होता है कि पुलिस स्टेशन में दाखिल होते से लोग थोड़े टेंशन में आ जाते हैं। उनका दिमाग शांत और रीलैक्स नहीं रहता है।
इन समस्याओं से निजात पाने के लिए मेरठ के नौचंदी पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) प्रेम चंद शर्मा ने एक अनोखा तरीका निकाला है। वे अपने स्टेशन में शिकायत लिखवाने आने वाले हर शख्स को माथे पर तिलक लगाते हैं। इतना ही नहीं जब शिकायतकर्ता जाता है तो उसे रिटर्न गिफ्ट में गंगाजल की बोतल मिलती है।
एसएचओ प्रेम चंद शर्मा कहते हैं कि वे ऐसा भक्ति के साथ कानून और व्यवस्था को कंट्रोल में रखने के लिए करते हैं। वे बताते हैं कि मेरा यह प्रयोग सफल भी हो रहा है। अब लोग कम आक्रामक हो गए हैं। वे यहां आते हैं तो बड़ी शांति के साथ अपनी शिकायत दर्ज करवाते हैं। अब पूरा नौचंदी इलाका ही शांत हो गया है।

वे आगे कहते हैं कि हमारा ये तरीका भले शांतिपूर्ण है, लेकिन जब बात उपद्रवियों की आती है तो हम उनके खिलाफ एक्शन लेने में पीछे भी नहीं हटते हैं। बताते चलें कि प्रेम चंद शर्मा अपने स्टेशन में आने वाले लोगों को गंगाजल की बोतलें देने के साथ साथ शराब से दूर रहने की विनती भी करते हैं। वे समाज की इस विकृति को दूर करने का अपनी ओर से पूर्ण प्रयास कर रहे हैं।
उधर दूसरी ओर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को एसएचओ के इस काम की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर बताते हैं कि प्रत्येक थाने में सैनिटाइजर जरूर रखे जाते हैं। लेकिन मुझे ये नहीं पता कि वहां गंगाजल क्यों उपयोग किया जा रहा है। मुझे इसकी जानकारी नहीं है।
वैसे ये अनोखा पुलिस स्टेशन अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय भी बना हुआ है। एसएचओ साहब का यह अनोखा अंदाज लोगों को पसंद भी आ रहा है। कुछ तो ये भी सलाह दे रहे हैं कि ऐसा देश के हर पुलिस स्टेशन में होना चाहिए। इससे वहां का वातावरण पॉजिटिव रहेगा और सारे कार्य अच्छे से होंगे।
वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? क्या आपको पुलिस स्टेशन पर तिलक लगाने और गंगाजल गिफ्ट में देने का आइडिया पसंद आया?
You may also like
शी चिनफिंग चीन-सीईएलएसी मंच की बैठक के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे
अच्छी संख्या में सैलानियों के साथ पटरी पर लौटता दिखा पर्यटन
मौजूदा हालात के मद्देनजर केंद्र सरकार को बुलानी चाहिए सर्वदलीय बैठक : गोविंद सिंह डोटासरा
'बेल्ट एंड रोड – 2025' राजदूत साइकिल रेसिंग श्रृंखला का पहला पड़ाव पेइचिंग में आयोजित
अपस्ट्रीम ऑयल सेक्टर में गैस उत्सर्जन की जांच के लिए नियम को सख्त करने जा रही सरकार