‘न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन’, जगजीत सिंह की गज़ल की लाइन दिल में उतर जाती है, प्यार के मामले में ये लाइन सही साबित होती हैं. जब किसी को प्यार होता है तो न वह उम्र की सीमा देखता है न जन्म का बंधन देखता है. इस गज़ल के बोल को सच साबित करता हुआ मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर से सामने आया है, जहां 4 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई. महिला का 5 सालों से रिश्तेदार के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
बस स्टैंड पर पति और बच्चों को चकमा देकर महिला वहां से फरार हो गई.
11 साल पहले हुई थी शादी
छतरपुर के रहने वाले राजाराम की शादी रामदेवी से हुई थी. दंपती की चार बेटियां है, जिनमें से दो दादा-दादी के पास गांव पर रहती है तो वहीं दो बेटियां उसके साथ दिल्ली में रहती थीं. राजाराम पिछले 9 सालों से दिल्ली में रहकर मजदूरी कर रहा था. उसकी पत्नी रामदेवी का पिछले 5 सालों से सुनील श्रीवास नाम के रिश्तेदार के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
बस स्टैंड से हुई फरार
घटना गुरुवार सुबह 5 बजे छतरपुर बस स्टैंड की है, राजाराम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली से गांव लौट रहा था. जब परिवार बस स्टैंड पहुंचा तो रामदेवी ने पति को बच्चों को टॉयलेट ले जाने के लिए कहा. जब राजाराम बच्चों के साथ वापस लौटा, तो पाया की पत्नी प्रेमी सुनील के साथ फरार हो गई. वह अपने साथ 24 हजार रुपए नकद और खाते में रखे 50 हजार रुपए भी ले गई.
पति ने शिकायत दर्ज कराई
जब पति ने पत्नी के मायके में संपर्क किया तो माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटी उनके लिए मर चुकी है, वह वहां नहीं आई है. इसके बाद राजाराम ने शाम 5 बजे सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने कहा कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं पति राजाराम का कहना है कि वह अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे जमा कर रहा था, उस पैसे को पत्नी लेकर भाग गई है.
You may also like
Pitra Pakshu- क्या आपको पता है पहले दिन किन लोगों का श्राद्ध किया जाता हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में
खतरनाक` से खतरनाक भांग का नशा भी चुटकियों में उतर जाएगा बस चाहिए एक अखबार और पानी का गिलास
राजगढ़ः एक युवक की नदी में डूबने और दूसरे की जहर खाने से मौत, जांच शुरु
हिंदू धर्म और उसकी परंपराओं का नेतृत्व करने के लिए आरएसएस से बेहतर कोई संगठन नहीं – अफजाल अंसारी
सितंबर में LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में नई कीमत