चंबा. हिमाचल प्रदेश में एक और मर्डर हुआ है. यहां पर एक महिला ने अपने पति के साथ अपनी सगी बहन का सुहाग उजाड़ दिया. घटना के बाद आरोपी पति फरार है और महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद एसपी चंबा अभिषेक यादव ने भी मौके का दौरा किया है. जमीन विवाद का यह मामला है.
जानकारी के अनुसार, चंबा के चुराह क्षेत्र के भरनोटी गांव में कत्ल केस सामने आया है. चिकन डिनर से पहले साली और पति ने वारदात को अंजाम दिया.मृतक की पत्नी रतो की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. शिकायत में महिला ने बताया कि सोमवार को दोपहर ढाई बजे उसकी बड़ी बहन झांझो अपने पति राज कुमार के साथ मेहमान आई थी. बहन और जीजा के लिए रतो के पति पुन्नू राम चिकन मंगवाया था. बाद में शाम 6 बजे जब रतो रसोई में खाना बना रही थी तो बहन और जीजा उसके पति घर के पास की जमीन पर गए और वहां पर उनके बीच विवाद हो गया.
बहन के पति राज कुमार ने हाथ में बेलचा उठाकर पुन्नू राम के सिर पर वार कर दिया और फिर भाग गए. रतो देवी अपने पति को बचाने के लिए भागी. गांव के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन पुन्नू राम की मौत हो गई. फिलहाल, महिला को जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी पति की तलाश की जा रही है. एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मौके पर महिला से बाद की और जांच के आदेश दिए हैं.
You may also like
चार मैचों में लगातार हार पर बोले विटोरी- हमें पता है इसके क्या नतीजे हो सकते हैं
आज से भोपाल में पीएम फसल बीमा योजना में एआई पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण
अगर कुत्ता करने लगी ऐसी हरकतें तो समझिये होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन ⁃⁃
राजस्थान में फिर शर्मसार हुए रिश्ते! परिवार के बढ़ावे से बहन को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा भाई, जानिए क्या है दरिंदगी का पूरा मामला
राहुल गांधी का बिहार दौरा: बेगूसराय में करेंगे पदयात्रा, युवाओं से अपील- सफेद टीशर्ट पहनकर हों शामिल