नई दिल्ली। दिल्ली कैंट के किवरी पैलेस मैन रोड पर रविवार रात एक सिरफिरे युवक ने सब्जी काटने वाले चाकू से एक युवती पर ताबड़तोड़ वर किए। इसके बाद उसने खुद को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर बताई है। पुलिस मामला दर्ज कर देर रात दोनों के बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से खून से सना चाकू और अन्य सबूत इकट्ठे किए। पुलिस दोनों के परिवारवालो से भी पूछताछ कर रही है।
दिल्ली कैंट पुलिस को रात करीब 11 बजे पीसीआर कॉल मिली थी। राहगीर ने युवती और युवक के खून से लथपथ हालात में पड़े होने की जानकारी दी थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो फुटपाथ पर खून बह रहा था। युवती के गले आदि से काफी खून निकल रहा था। उसके गले पर राहगीर ने कपड़ा बांध रखा था, जिससे उसका खून ज्यादा न बहे। वहीं पास ही में एक लड़का भी खून से लथपथ हालात में पड़ा था। उसने लड़की को चाकू मारने के बाद खुद के भी चाकू मारे थे। पास ही में खून से सना मुड़ा हुआ चाकू पड़ा हुआ था। लड़की के काले रंग के बैग पर भी खून लगा हुआ था। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनके पास से मिले मोबाइल फोन की मदद से उनके परिवारों को वारदात की जानकारी दी गई ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी लगती है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी और पीड़िता के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह सिरफिरा प्रेमी चीखता-चिल्लाता हुआ अपनी प्रेमिका के पास पहुंचा और पलक झपकते ही उस पर चाकू से वार कर दिया। लड़की का गला कटते ही खून की धार बहने लगी और वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगी। इसके बाद उस युवक ने अपने सीने समेत कई जगह चाकू घोंपकर खुद को भी मौत के हवाले करने की कोशिश की। दोनों खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़े रहे, जबकि वारदात से सहमे आसपास के लोग इस भयानक दृश्य को देखते रहे।
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यह खौफनाक कदम प्रेम में धोखे और जलन की आग से भड़का था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चाकू बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाएगा। स्थानीय लोगों में इस घटना से दहशत का माहौल है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर आगे की जांच कर रही है।
You may also like
कपड़े उतरवाने के लिए माधुरी के पीछे पड़ा था ये डायरेक्टर। नाम जानकार रह जाओगे हैरान ⁃⁃
श्रीकृष्ण की नारायणी सेना कौरवों की तरफ से क्यों लड़ी थी? वहज जानकर होगी हैरानी ⁃⁃
BPSC Recruitment 2025: Apply for 1700 Teaching Jobs Without Exam Before May 7
नौ लोगों को जयपुर में एसयूवी ने रौंदा, दो की मौत, सात घायल
CID-CB के सामने के पेश होकर डोटासरा-जूली ने भाजपा पर बोला बड़ा हमला, इन तीन नेताओं पर लगाए सनसनीखेज आरोप