कोलकाता। नए वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में बड़ा बवाल देखने को मिल रहा है। यहां शनिवार को मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना, हुगली और मालदा जैसे जिलों में जमकर हिंसक प्रदर्शन हुए। उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही दुकानों-घरों में जमकर तोड़फोड़ की। इन घटनाओं में अब तक 3 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले में 150 लोगों को गिरफ्तार किया है।
500 लोगों ने किया है पलायनमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे ज्यादा हिंसाग्रस्त जिले मुर्शिदाबाद के धुलियान से करीब 500 हिंदू पलायन कर गए हैं। इन सभी लोगों ने नदी पार कर मालदा के वैष्णवनगर के एक स्कूल में शरण ली है। पलायन करने वाले लोगों का आरोप है कि उनके घरों में तोड़फोड़ और आगजनी हुई है।
इसके साथ ही पलायन करने वाले हिंदुओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से जान बचाने की गुहार लगाई है। पलायन करने वाले लोगों ने केंद्र की एनडीए सरकार से पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।
केंद्र ने तैनात किए 1600 जवानहिंसक विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के तनावग्रस्त इलाकों में 1600 से ज्यादा जवानों को तैनात किया है। इनमें 300 के करीब तो बीएसएफ के जवान हैं। केंद्र ने कुल 21 कंपनियों को पश्चिम बंगाल में तैनात किया है। बता दें कि हिंसाग्रस्त इलाकों में इंटरनेट को बैन कर दिया गया है। साथ ही धारा-144 भी लागू कर दी गई है। मालूम हो कि नए वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में बीते 10 अप्रैल से हिंसक विरोध-प्रदर्शन जारी है।
यह भी पढ़ें-