इंडिया में कुछ महीने पहले ही 2 जबरदस्त इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ एंट्री करने वाली वियतनाम की कंपनी विनफास्ट बहुत जल्द एक छोटी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने हाल ही में ‘लिमो ग्रीन’ और ‘मिनिओ ग्रीन’ नाम से 2 इलेक्ट्रिक कार का पेटेंट फाइल किया है, जिसमें से एक छोटी इलेक्ट्रिक कार और 7 सीटर EV है. मिनियो ग्रीन की बात करें तो यह MG Comet EV और Tata Tiago EV के मुकाबले में आएगी. यह फीचर्स, साइज और डिजाइन के मामले में थोड़ी अलग होगी और कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी.
विनफास्ट भारतीय EV बाजार के एक बड़े हिस्से पर कब्जा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी ने कुछ दिन पहले ही देश में VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUVs को लॉन्च किया था. एमजी कॉमेट ईवी इस समय भारत की सबसे छोटी और सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है. एमजी कॉमेट ईवी की शुरुआती कीमत ₹7.50 लाख है और टॉप मॉडल की कीमत ₹9.56 लाख तक जाती है. कॉमेट ईवी 6 वेरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी ने जिस मिनियो ग्रीन का पेटेंट फाइल किया है, वह भी लगभग इसी साइज की कार है. इस छोटी इलेक्ट्रिक हैचबैक की लंबाई 3,100 मिमी है, जो इसे एमजी कॉमेट से थोड़ी लंबी बनाती है. इसका व्हीलबेस 2,065 मिमी है और इसमें 13-इंच के टायर लगे हैं.
कितनी रेंज के साथ आएगी कारमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनफास्ट मिनियो ग्रीन को 14.7 kWh के छोटे बैटरी पैक के साथ उतार सकती है, जो 26 bhp की पावर और 65 Nm टॉर्क जनरेट करने वाली मोटर से जुड़ी होगी. मिनियो ग्रीन की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा के करीब हो सकती है और यह एक बार चार्ज करने पर 170 किमी तक चल सकती है. यह रेंज और स्पीड कार को शहरों में इस्तेमाल के लिए परफेक्ट ऑप्शन बनाएगी. इलेक्ट्रिक हैचबैक 12kW AC चार्जर के साथ आ सकती है. फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑल LED लाइट्स, डुअल स्पीकर, फोर-वे मैनुअल एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, दो ड्राइव मोड और मैनुअल AC कंट्रोल्स जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं.
7 सीटर EV भी लाएगी कंपनीविनफास्ट ने लिमो ग्रीन के लिए भी पेटेंट फाइल किया है, जो एक 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV है. यह किआ कैरेंस क्लैविस ईवी को कड़ी टक्कर दे सकती है, जिसे कुछ ही हफ्ते पहले भारत में लॉन्च किया गया था. यह किआ कैरेंस क्लैविस का एक फुल इलेक्ट्रिक वर्जन है. कंपनी ने इसके लिए मार्च 2025 में पेटेंट आवेदन दाखिल किया था. विनफास्ट लिमो ग्रीन की लंबाई 4,700 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,700 मिमी है. इसका व्हीलबेस भी 2,800 मिमी है.
You may also like
यहां पत्नी के गर्भवती होते ही पति कर लेता हैˈ दूसरी शादी जानिए चौंका देने वाली वजह!
अगर आप भी चाहते हैं अपने दांतों को मोती की तरह चमकाना, तो अपनाएं ये तरीका
प्रधानमंत्री मोदी ने बेटे शुभांशु को प्यार और आशीर्वाद दिया : पिता शंभू दयाल
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन कोˈ इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी!
Kylie Jenner और Timothée Chalamet के ब्रेकअप की अफवाहें: सच्चाई क्या है?