Next Story
Newszop

दुल्हन के साथ ट्रैफिक में 10 मिनट फंसा दूल्हा, उठाया मौके का फायदा, अब तक सदमे में बीवी ⁃⁃

Send Push

शादी-ब्याह बड़े अरमानों से किया जाता है. खासकर एक लड़की कई सपने संजों का अपना घर छोड़ पति के घर को निकलती है. लेकिन क्या हो अगर ससुराल पहुंचने से पहले ही लड़की के सारे सपने और अरमान मिट्टी में मिल जाए? कर्नाटक में रहने वाली एक महिला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. शादी के बाद विदा होकर ये दुल्हन ससुराल जा ही रही थी कि रास्ते ने उसका पति उसे छोड़ कर भाग गया. ट्रैफिक में फंसे अपने पति के भाग जाने के बाद महिला अब तक सदमे में है. वो आज भी अपने पति के लौटकर आने का इन्तजार कर रही है.

कर्नाटक में ट्रैफिक जाम में फंसना कोई बड़ी बात नहीं है. यहां आए दिन जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ता है. लेकिन इस बार ट्रैफिक जाम ने एक नई नवेली दुल्हन के सपनों को आग लगा दी. ये लड़की अपने पति के साथ शादी के बाद ससुराल जा रही थी. लेकिन रास्ते में उनकी कार जाम में फंस गई. इसी दौरान पति कार से बाहर निकला और दौड़ने लगा. पत्नी ने उसे रोकने के लिए पीछे से दौड़ तो लगाईं लेकिन उसे पकड़ने में नाकामयाब हो गई. अब महीना भर होने को आया लेकिन शख्स लौटकर वापस नहीं आया है.

एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का मामला ट्रैफिक जाम में फंसे दूल्हे के भागने की खबर ने लोगों का ध्यान खींचा. नई-नवेली बीवी ने बताया कि उसके पति का शादी से पहले एक महिला से अफेयर चल रहा था. ये महिला शादीशुदा है और उसका पति दूल्हे के ऑफिस में ही ड्राइवर की नौकरी करता था. जबकि खुद महिला वहां जॉब कर रही थी. इसी दौरान दूल्हे के साथ शादीशुदा महिला का अफेयर शुरु हो गया. हालांकि दुल्हन ने बताया कि उसके पति ने शादी के एक दिन पहले ही इस अफेयर के बारे में उसे खुद बता दिया था और विश्वास दिलाया था कि वो अफेयर खत्म कर देगा.

किया जा रहा था ब्लैकमेल 15 फ़रवरी को इस कपल की शादी हुई थी. अगले दिन विदाई के बाद दोनों घर लौट रहे थे कि तभी उनकी कार जाम में फंस गई. अचानक दूल्हा कार से उतरकर भाग गया और अब तक घर नहीं लौटा है. मामले को लेकर 5 मार्च को शिकायत दर्ज करवाई गई, जिसके बाद सर्च अभियान जारी है. पत्नी ने बताया कि हो सकता है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर इसके पीछे का कारण हो. दुल्हन ने बताया कि उसके पति को ब्लैकमेल किया जा रहा था. जिस महिला के साथ उसका अफेयर था, वो दोनों की निजी तस्वीरें लीक करने की धमकी दे रही थी. नई दुल्हन को यकीन है कि उसका पति जल्द लौट आएगा और फिर दोनों साथ जिंदगी बिताएंगे.

Loving Newspoint? Download the app now