Yogi Adityanath On Waqf Bill: आज शनिवार 5 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संसद सत्र के दौरान कहा है कि वक्य संशोधन विधेयक पारित होने के बाद कोई भी वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीन नहीं लूट सकता. उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक संपत्ति का उपयोग केवल गरीब लोगों के आवास के लिए, स्कूल, कॉलेज और अस्पताल के लिए किया जाएगा.
पिछली सरकार ने केवल अपने परिवार का पेट भरायोगी ने कहा है कि पिछली सरकार के पास केवल अपने परिवार का पेट भरने के लिए और जमीनें लुटवाने के अलावा किसी चीज की फुर्सत नहीं थी. देश में संसद सत्र के दौरान वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम पारित कर लिया गया है. ऐसी स्थिति में कोई भी वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीन को नहीं ले सकता.
अधिनियम पास-अब मनमानी नहीं चलेगीकेंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड के नाम पर होने वाली लूट-खसोट पर हमेशा के लिए लगाम लगाने का काम किया है. योगी ने कहा है कि चाहे चौराहे की जमीन हो. सार्वजनिक जमीन हो या फिर राजस्व की जमीन हो. इस प्रकार की जमीनों का उपयोग केवल और केवल सरकारी स्कूलों, अस्पतालों के निर्माण में किया जाएगा. आदित्यनाथ ने कहा कि मैं वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूं. जिन्होंने इसको पूरा होने दिया है. क्योंकि उत्तर प्रदेश में भी वक्फ बोर्ड के नाम पर लाखों एकड़ की जमीनों को कब्जा करने का काम किया गया था. जिस कारण से गरीब लोगों का कल्याण नहीं हो पा रहा था.
महराजगंज जिले में जनसभा को किया संबोधितयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य के महराजगंज जिले के रतनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने करीब 654 करोड़ की 629 परियोजनाओं को हरी झंडी भी दिखाई. महराजगंज जिले में शनिवार 5 अप्रैल को 654 करोड़ की लागत की 629 परियोजनाओं की सौगात सीएम ने दी है. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि पिछले 10 सालों में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. जो आने वाले समय में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने जा रही है.
सीएम योगी ने महाकुंभ की बात करते हुए कहा है कि देश में विकास व विरासत का समन्वय कैसे होना चाहिए काशी व अयोध्या इसके प्रमुख उदाहरण हैं. इस कार्यक्रम के दौरान योगी ने कहा है कि अब यूपी में कोई भूखा नहीं मरता है साथ ही कहा कि नौजवाओं के लिए शिक्षा, बेटी की सुरक्षा, व्यापारियों का सम्मान व अन्नदाता की खुशहाली के लिए सरकार कार्य कर रही है.
यह भी पढे़ं-
You may also like
रातको चोरी छुपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा था लड़का,दोनों मिल ही रहे थे तभी अचानक हो गया बड़ा कांड फिर… ⁃⁃
मनोज कुमार का अंतिम संस्कार: अभिषेक बच्चन की भावुकता और बॉलीवुड की उपस्थिति
कानपुर में महिला ने देवर का प्राइवेट पार्ट काटा, खुद को भी किया घायल
क्या आपको केले खाना पसंद नहीं है? तो फिर केले से सरल तरीके से मसालेदार मीठा सलाद बनाइये, स्वाद में लाजवाब लगेगा
Crude Oil Prices Drop, Rupee Gains: Will Petrol and Diesel Become Cheaper in April?