मुंबई, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘जाट’ के निर्माताओं ने फिल्म के थीम सॉन्ग को जारी कर दिया है। गाने में देओल का स्वैग देखने को मिला। देओल के इस एनर्जी से भरे ट्रैक में उनके स्वैग और मजबूत जाट के मिश्रण को दिखाया गया है।
एनर्जी से भरे गाने में अभिनेता हर बीट के साथ आत्मविश्वास और जोश में भरे दिखाई दिए।
‘जाट थीम सॉन्ग’ में सनी देओल कुर्ता, पायजामा के साथ पगड़ी पहने दिखाई दिए। सनी देओल ने भी इंस्टाग्राम पर गाने को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, " सबसे प्यारी, जाट की यारी। जाट से दुश्मनी, पड़ेगी भारी। दमदार ‘जाट थीम सॉन्ग’ जारी हो चुका है।"
‘जाट थीम सॉन्ग’ से पहले निर्माताओं ने फिल्म से 'टच किया' और 'ओह रामा श्री रामा' गाने को जारी किया था।
थमन एस द्वारा तैयार गीत 'ओह रामा श्री रामा' को 6 अप्रैल को राम नवमी के शुभ अवसर पर निर्माताओं ने वाराणसी के नमो घाट पर रिलीज किया। इस कार्यक्रम में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और निर्माता टीजी विश्व प्रसाद भी शामिल हुए।
इससे पहले, निर्माताओं ने डांस नंबर ‘टच किया’ रिलीज किया था, जिसमें अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के साथ थिरकती नजर आईं थीं।
'जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। सनी देओल के साथ फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा खतरनाक खलनायक 'रणतुंगा' के किरदार में नजर आएंगे।
जानकारी के अनुसार अपने खलनायक के किरदार के लिए रणदीप हुड्डा ने अपने बाल बढ़ाए और अपनी बॉडी पर काम किया ताकि उनका किरदार अधिक खतरनाक दिख सके।
फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने मिलकर किया है।
'जाट' हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू में 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
--आईएएनएस
एमटी/सीबीटी
You may also like
अमेरिका में भारतीय खाद्य पदार्थों की कीमतें: जानें समोसे से लेकर गोलगप्पे तक
गाजीपुर में शादी के दौरान दूल्हे की साली ने पूछा पीएम का नाम, रिश्ता टूट गया
पुलिस कर्मियों को ठगने वाला सिपाही निलम्बित
असम में पशुधन क्षेत्र को सशक्त बनाने पर विशेष जोर : मुख्यमंत्री
गांव-गांव में गूंजा ढोल-पेपा: पूरे असम में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया गोरु बिहू