Next Story
Newszop

इस डिफेंस पीएसयू स्टॉक के एक माह में 53% भाव बढ़ गए, इस लेवल से पहले प्रॉफिट बुकिंग आना मुश्किल, अभी तेज़ी बाकी है

Send Push
शेयर मार्केट में गुरुवार को अलग अलग फैक्टर्स के कारण तेज़ी का माहौल रहा. डिफेंस,आईटी, फार्मा सेक्टर में जमकर खरीदारी हुई. निफ्टी ने लगभग 24900 का एवल देख ही लिया था, हालांकि बाद में उसकी क्लोज़िंग 131 अंकों की तेज़ी के साथ 24751 के लेवल पर बंद हुआ.



इस दौरान डिफेंस पीएसयू स्टॉक Cochin Shipyard Ltd में गुरुवार के सेशन में 14% से अधिक की तेज़ी आई और वह 2,362.10 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. इस कंपनी का मार्केट कैप 61.82 हज़ार करोड़ रुपए है. कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयर प्राइस पिछले एक माह से तेज़ी में हैं और इस दौरान 53% की तेज़ी दिखा चुके हैं.



कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के डेली चार्ट पर गुरुवार के प्राइस एक्शन के बाद एक फ्रेश ब्रेकआउट हुआ है और इस दौरान तूफानी वॉल्यूम भी आया है. स्टॉक पूरी तरह से बुलिश सेंटीमेंट्स दिखा रहा है और डेली चार्ट पर इसके अगले रजिस्टेंस लेवल से पहले इसमें प्रॉफिट बुकिंग आना मुश्किल है.



कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के डेली चार्ट पर गुरुवार को बुलिश मारुबोजू कैंडल बनी है, जिसका लो लेवल उसका स्ट्रांग सपोर्ट लेवल होगा. इस कैंडल के बाद अब चार्ट पर स्टॉक में 2680 रुपए के लेवल दिख रहे हैं,जो मौजूदा कीमत से 10% की दूरी पर है.इस तरह चार्ट पर नेक्स्ट रजिस्टेंस लेवल को स्टॉक का अगला टारगेट मानें तो इसमें अभी 10% की तेज़ी की ओर संभावना है.



पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन में Cochin Shipyard में लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. हो सकताहै कि स्टॉक में कुछ रिट्रेसमेंट आए लेकिन आज के प्राइस एक्शन में डेली चार्ट पर बनी मज़बूत कैंडल का स्टॉक में स्ट्रांग सपोर्ट रहेगा. किसी भी गिरावट की दशा में स्टॉक में फिर बायर्स आ सकते हैं. शॉर्ट टर्म में यह स्टॉक 2,450-2,500 रुपये के ज़ोन की ओर बढ़ सकता है.



बीएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि मौजूदा कीमत पर कंपनी के शेयरों का कारोबार इसकी पिछली 12 महीने की आय 31.45 रुपये प्रति शेयर के 74.74 गुना और इसकी प्राइस-टू-बुक वैल्यू के 6.63 गुना पर हुआ.



स्टॉक का हाई पीई रेशो दर्शाता है कि निवेशक भविष्य में विकास की उम्मीदों के कारण आज हाई प्राइस का भुगतान करने को तैयार हैं.

31 मार्च 2025 तक प्रमोटरों के पास कंपनी की 67.91 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि एफआईआई के पास 2.87 फीसदी और डीआईआई के पास 3.42 फीसदी हिस्सेदारी थी.

Loving Newspoint? Download the app now