Next Story
Newszop

राशन कार्ड वालों के लिए जरूरी खबर, अगर ये काम नहीं किया तो कट जाएगा नाम

Send Push
नई दिल्ली: राशन कार्डधारकों के लिए एक नया अपडेट सामने आया है. राशन कार्ड का फायदा उठाने वाले को ई-केवाईसी पूरी करनी होगी. ई-केवाईसी की डेडलाइन को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है. इससे पहले ये 31 मार्च आखिरी तारीख थी. जो भी ई-केवाईसी का काम पूरा नहीं करेगा उसका नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा. सरकार ने अब तक इसकी डेडलाइन छह बार बढ़ाया है लेकिन इस बार कहा गया है कि ये आखिरी बार है जब डेट को आगे बढ़ाया जा रहा है. खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर बोला है कि इस नई तारीख तक ई-केवाईसी का काम पूरा किया जाए. कहा गया है कि 30 अप्रैल तक हर हाल में ई-केवाईसी पूरी करनी होगी. ई-केवाईसी के लिए लाभार्थी PDS की दुकान पर जाकर ई-पीओएस मशीन की मदद से यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. KYC क्यों जरूरी है?मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अभी भी करीब 23.5% राशन कार्डों का वेरिफिकेशन बाकी है. बता दें कि केवाईसी (KYC) का अर्थ है "अपने ग्राहक को जानें" (Know Your Customer). केवाईसी इसलिए करने बोला जा रहा है ताकि फर्जी राशन कार्ड वालों को सिस्टम से बाहर किया जाएं. सरकार का मकसद बस इतना है कि सरकारी अनाज का लाभ केवल योग्य लोगों को ही मिले. घर बैठे कैसे करें ई-केवाईसी सबसे पहले अपने राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की वेबसाइट पर जाएं. वहां ‘e-KYC for Ration Card’ पर क्लिक करें. इसके बाद राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर डालें. परिवार के मुखिया का आधार नंबर भरें, फिर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे भरें सारी जानकारी डाल के सबमिट करें.
Loving Newspoint? Download the app now