केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता (DA) में हाल ही में महज 2% की बढ़ोतरी की गई, जो पिछले 78 महीनों में सबसे कम बढ़ोतरी है. जनवरी से जून 2025 तक के लिए अब यह भत्ता 55% तक पहुंच चुका है. महंगाई भत्ता, जो कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई के प्रभाव से राहत देने के लिए दिया जाता है, हर साल दो बार बढ़ाया जाता है – एक मार्च में और दूसरा अक्टूबर/नवंबर में. इस बार महज 2% बढ़ोतरी से 1.2 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स अगले छह महीने में ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं. यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी होगी, क्योंकि आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो जाएगा और इसके बाद 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर विचार होगा. हालांकि, वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह संभावना कम है कि 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें जनवरी 2026 से लागू हो सकें. मार्च में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 0.2 अंक का इजाफामार्च 2025 के आंकड़ों ने DA (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. मार्च में CPI-IW (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) में 0.2 अंक का इजाफा हुआ और यह 143.0 पर पहुंच गया. यह थोड़ा कम है, लेकिन फिर भी एक अच्छा संकेत है क्योंकि इससे पहले नवंबर 2024 से फरवरी 2025 तक लगातार महंगाई कम हो रही थी. मार्च में महंगाई की दर 2.95% रही, जो फरवरी के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है, लेकिन सबसे अच्छी बात यह रही कि खाने-पीने की चीजों की कीमतों में स्थिरता रही, जिससे CPI-IW में हल्की बढ़ोतरी हुई. DA की बढ़ोतरी कैसे होती है?DA की बढ़ोतरी 12 महीने के CPI-IW के औसत पर निर्भर होती है. हाल ही में जनवरी 2025 में DA को 55% बढ़ाया गया था. अब सभी की नजरें जुलाई 2025 में DA बढ़ने की उम्मीद पर हैं. जुलाई 2025 में DA कितना बढ़ सकता है?मार्च 2025 तक के आंकड़ों के आधार पर, DA 57.06% तक पहुंच चुका है. अगर अगले तीन महीने (अप्रैल, मई, जून) में CPI-IW के आंकड़े स्थिर या थोड़ा बढ़ते हैं, तो DA 57.86% तक पहुंच सकता है. सामान्यतः, DA को पूरे अंक में गोल किया जाता है, यानी अगर औसत 57.50% से ज्यादा होता है, तो DA 58% तक बढ़ सकता है. अगर औसत 57.50% से कम रहता है, तो DA 57% पर रह सकता है. इस हिसाब से, जुलाई 2025 में DA में 2% या 3% की बढ़ोतरी होने की संभावना है. अगले तीन महीनों के AICPI-IW आंकड़े बहुत अहम अगले तीन महीनों (अप्रैल, मई और जून 2025) के AICPI-IW आंकड़े बहुत अहम हैं, क्योंकि इन महीनों के आंकड़ों का औसत जुलाई में DA (Dearness Allowance) बढ़ाने का निर्णय करेगा. जून के आंकड़े जुलाई के आखिर या अगस्त के शुरूआत में आएंगे. जैसे ही जून 2025 तक के 12 महीनों का डेटा मिल जाएगा, सरकार जुलाई 2025 से लागू होने वाले नए DA और DR की घोषणा करेगी.हालांकि अब तक CPI-IW में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन यह एक अच्छा संकेत है, क्योंकि इससे पहले लगातार महंगाई में गिरावट आई थी. अगर आने वाले महीनों में महंगाई के आंकड़े स्थिर रहें या थोड़ा सुधार हो, तो केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई 2025 में 2% से 3% तक DA में बढ़ोतरी मिल सकती है.
You may also like
ऑपरेशन सिंदूर पर BJP की तिरंगा यात्रा से भड़की उद्धव ठाकरे की शिवसेना, कहा- पहलगाम टेरर अटैक का बदला नहीं हुआ पूरा
US स्टूडेंट वीजा के लिए मारामारी! नहीं मिल रहा अप्वाइंटमेंट, छात्र ने कहा- 'समझ नहीं आ रहा क्या करूं'
विघ्नहर्ता गणेश करेंगे हर इच्छा को पूर्ण,अगर बुधवार की शाम करें ये उपाय
1 जून 2025 से क्रेडिट कार्ड के नियमों में 5 बड़े बदलाव करने जा रहा ये बैंक, अभी जानें डिटेल्स
17 वर्षीय लड़की की ऑनर किलिंग: भाई ने प्रेम प्रसंग के चलते 200 फीट गहरी खाई में फेंककर की हत्या, ड्रोन कैमरे में कैद हुई वारदात