Next Story
Newszop

सोना की ज्वेलरी ही नहीं सोने का टॉयलेट से लेकर सोने की शर्ट, कार से लेकर आईफोन तक, सोने से बनीं ऐसी चीजें जिन्हें देखकर आप भी रह जाएंगे दंग!

Send Push
नई दिल्ली: हम सब जानते है आभूषण के लिए सोना का इस्तेमाल होता है. लेकिन आज हम आपको कुछ सोना की ज्वेलरी ही नहीं सोने का टॉयलेट से लेकर सोने की शर्ट, कार से लेकर आईफोन तक के बारे में बताने वाले है. सोने का टॉयलेटसोने का टॉयलेट सुना है कभी? साल 2019 सितंबर में सोने के टॉयलेट को ब्लेनहेम पैलेस में एक कला प्रदर्शनी में लगाया गया था. यह इंग्लैंड के ब्लेनहेम पैलेस में था और इसकी कीमत 50 करोड़ रुपये से ज्यादा थी. हालांकि इसे चोर उड़ा ले गए और इस मामले की सुनवाई इंग्लैंड की एक कोर्ट में चल रही है. सोने की कारदुबई की सड़कों पर आपको कई सोने की कारें दिख जाएंगी, दुबई के शेख सोने की कारें काफी खरीदते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी कार को तैयार करने में 500 ग्राम से 2 किलो तक सोने का इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि इन कारों पर सोने की परत चढ़ाई जाती है. सोने की शर्टसोने की शर्ट को बनाने में पूरी तरह सोने का इस्तेमाल किया गया है. ऐसे शर्ट को बनाने में 4 चार किलो या इससे ज्यादा तक के सोना लगता है. शर्ट की कीमत करोड़ों रुपये में है. पुणे के एक करोड़पति सोने की शर्ट से मशहूर हुए थे, दत्ता डी. फुगे यानी 'गोल्ड मैन' की हत्या कर दी गई थी. सोने का आईफोनकाफी लोग अपने स्मार्टफोन आईफोन पर गोल्ड से लेकर डायमंड तक लगवाते हैं. अब तो कंपनी ने भी गोल्ड आईफोन निकालने शुरू कर दिए हैं. हाल ही में एप्पल ने 24 कैरेट गोल्ड वाला आईफोन 16 Pro और Pro Max लॉन्च किए हैं.
Loving Newspoint? Download the app now