Next Story
Newszop

टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस में कई दिनों बाद तेज़ी आई, फेवरेबल न्यूज़ फ्लो में और आगे जा सकता है स्टॉक

Send Push
शेयर मार्केट में बुधवार को तेज़ी रही और निफ्टी ने 25200 के लेवल पर क्लोज़िंग दी. निफ्टी ऑटो इंडेक्स में एक प्रतिशत की तेज़ी रही. ऑटो स्टॉक में आज तेज़ी रही. टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस कफी दिनों बाद बढ़त में रहे. Tata Motors Ltd के शेयर 2.60% की तेज़ी में रहे और 690.90 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 2.54 लाख करोड़ रुपए है. पिछले एक साल में यह स्टॉक 30% तक गिर चुका है.



टाटा मोटर्स के शेयर बुधवार को मजबूत ग्लोबल मार्केट से आए मज़बूत संकेतों और आगामी भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) को लेकर बंधी उम्मीदों के कारण निवेशकों के रडार पर रहे.



टाटा मोटर्स के शेयर आज काफी दिनों बाद बढ़त में रहे. पिछले एक साल से स्टॉक कमज़ोरी में है और ऊपरी लेवल से लगातार बिकवाली का दबाव महसूस करते रहे हैं. इस स्टॉक का पीई रेशो 10.63 है, जो कि ऑटो इंडस्ट्री के के पीई रेशो 26 से कम है.प्राइस टू अर्निंग रेशो बताता है कि स्टॉक सस्ते दामों में मिल रहा है. हालांकि पीई रेशो एकमात्र पैमाना नहीं है कि स्टॉक को फौरन खरीदा जाए.



टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस क्यों बढ़ेTata Motors के शेयर प्राइस की बढ़त के पीछे कुछ ग्लोबल एक्शन हैं. अमेरिका-जापान ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा के बाद पॉज़िटिव सेंटीमेंट से बल मिला, जिसके तहत अमेरिकी बाजार में आने वाले जापानी वाहनों पर टैरिफ कम कर दिया गया. इस कदम से टोयोटा, होंडा और निसान जैसे जापानी ऑटो शेयरों में तेजी आई, जिससे बाजार में तेजी आई. निक्केई 225 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़ॉतरी हुई.



इसका असर भारत में भी देखने को मिला, जहां टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो और हुंडई मोटर इंडिया जैसी वाहन कंपनियों ने इंट्राडे में 3 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की. शुरुआती कारोबार में निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1 प्रतिशत चढ़ा.

टाटा मोटर्स के लिए एक अन्य महत्वपूर्ण कारक 24 जुलाई को भारत-ब्रिटेन एफटीए पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. पीटीआई के अनुसार, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल आधिकारिक हस्ताक्षर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंदन जाएंगे.



इस एफटीए से टाटा मोटर्स की ब्रिटिश सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) को ब्रिटेन से आयातित कारों पर शुल्क कम करने में मदद मिलने की उम्मीद है. इससे चमड़े, जूते और कपड़ों के व्यापार को बढ़ावा मिल सकता है. साथ ही ब्रिटेन से भारत में व्हिस्की और कारें सस्ती हो सकती हैं. इस समझौते का लक्ष्य 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करके 120 अरब डॉलर तक पहुंचाना है.



टाटा मोटर्स का चार्टटाटा मोटर्स के डेली चार्ट पर बुधवार को एक बड़ी बुलिश कैंडल बनी है. यह कैंडल 680 रुपये के सपोर्ट लेवल से ऊपर बनी है. यहां से प्राइस कंसोलिडेट कर सकता है और 700 रुपए के पार जाकर इसमें और तेज़ी आ सकती है. निचले लेवल पर देखें तो 680 रुपए से नीचे जाने पर इसमें और कमज़ोरी आ सकती है.

Loving Newspoint? Download the app now