नई दिल्ली: बीते गुरुवार को आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस ने फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च तिमाही रिजल्ट जारी कर दिया है. मार्च तिमाही में कंपनी के मुनाफे में तिमाही आधार पर गिरावट रिपोर्ट हुई है. जो बुरी खबर है. रिजल्ट जारी करने के अलावा टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस ने अपने इन्वेस्टर्स को 30 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया है. जो इन्वेस्टर के लिए अच्छी खबर है. गुरुवार को शेयर बाजार बंद था. भारतीय शेयर बाजार फिर से 11 अप्रैल दिन शुक्रवार से खुलेगा. मार्च तिमाही रिजल्ट और डिविडेंड ऐलान बाद शुक्रवार को टीसीएस के शेयर इन्वेस्टर्स के रडार पर बने रहेंगे. नेट प्रॉफिट में गिरावट रिपोर्टगुरुवार की देर शाम को टीसीएस कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च तिमाही रिजल्ट जारी किया था. टीसीएस ने बताया कि उनका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल दर साल के आधार पर 1.7 फ़ीसदी से गिरकर के 12224 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है. जो बाजार के लगाए गए अनुमान 12650 करोड रुपए से कम है. रेवेन्यू भी अनुमान से कमकंपनी का रेवेन्यू इस बार के मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 5.3 फ़ीसदी से बढ़कर के 64479 करोड़ पर रिपोर्ट हुआ है जो ET Now के एक पोल में दिए गए अनुमान 64856 करोड़ रुपए कम है. चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 24.2 प्रतिशत के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है वहीं नेट मार्जिन 19% के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है. नॉर्थ अमेरिका बिजनेस और यूके बिजनेस का योगदानटीसीएस कंपनी ने बताया है कि इस बार के मार्च तिमाही में उनका टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू अर्थात टीसीवी 12.2 बिलियन डॉलर के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जोकि एक रिकॉर्ड लेवल है इस दौरान कंपनी का बुक टू बिल रेशों 1.6% पर था जो कि स्वस्थ होने का इशारा दे रही है. मार्च तिमाही में कंपनी के नॉर्थ अमेरिका बिजनेस ने 48.2 फीसदी का योगदान दिया था जो 1 साल पहले के मार्च क्वार्टर में 50 फ़ीसदी पर था यानी इस बार 1.2 फ़ीसदी की गिरावट रिपोर्ट हुई है कंपनी का यूके बिजनेस 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ 16.8 फ़ीसदी के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है. शुक्रवार को शेयर में बढ़ेगी एक्टिविटी?शुक्रवार को बाजार के इन्वेस्टर टीसीएस कंपनी के शेयरों पर अपनी कड़ी नजर रखेंगे. उम्मीद की जा रही है कि टीसीएस के शेयरों में शुक्रवार के दिन एक्टिविटी बढ़ सकती है दरअसल कंपनी का रिजल्ट बाजार के लगाए गए अनुमान से कम ही है जिस वजह से इसका नेगेटिव प्रभाव इन्वेस्टर के सेंटीमेंट में पड़ सकता है हाल के समय में टीसीएस शेयर अमेरिका में मंदी की संभावना और रेसिप्रोकल टैरिफ के चलते जोरदार सेलिंग प्रेशर झेल चुके है लेकिन बीते गुरुवार को कंपनी ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है जो इन्वेस्टर के ऊपर अपना पॉजिटिव इंपैक्ट छोड़ सकता है. बुधवार के अंतिम कारोबारी सत्र में टीसीएस का शेयर 1.41 फीसदी यानी 46 रुपए की गिरावट के साथ 3246 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा, तीन लोगों की मौत
आतिशी के आरोप पर कपिल मिश्रा का जवाब, 'आप असफल और कामचोर सीएम हुईं साबित'
सर्वाइकल कैंसर के मरीज़ों के लिए वरदान साबित हो सकता है ये नया ब्लड टेस्ट
युक्ता मुखी: मिस वर्ल्ड से बॉलीवुड की असफलता तक का सफर
हरियाणा विधानसभा सत्र में बेरोजगार युवाओं के लिए महत्वपूर्ण घोषणा