वैष्णो देवी काफी लोकप्रिय तीर्थ स्थान हैं. यहां पर मां वैष्णो के दर्शन करने के लिए काफी दूर दूर से लोग आते हैं. दिल्ली से भी कई लोग मां वैष्णो के दर्शन करने के लिए आते हैं. अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और वैष्णो देवी जाना चाहते हैं, तो आप वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली से कटरा आ सकते हैं और मां वैष्णो के दर्शन कर सकते हैं. नई दिल्ली से आप सीधे वंदे भारत एक्सप्रेस से कटरा आ सकते हैं. आज हम आपको दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं. हर दिन नई दिल्ली से 2 ट्रैन जाती हैं वैष्णो देवीनई दिल्ली से हर दिन 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कटरा जाती हैं. यह दोनों ट्रेन अलग अलग टाइमिंग पर जाती हैं. इस ट्रेन से आप हफ्ते में कभी भी ट्रेवल कर सकते हैं लेकिन बुधवार के दिन यह ट्रेन नहीं चलती हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंगहर दिन दिल्ली से पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जिसका नंबर 22439 है, वह सुबह 6 बजे नई दिल्ली से चलती है और यह ट्रेन आपको 2:15 बजे कटरा पहुंचा देगी यानी आप लगभग 8 घंटे में कटरा पहुंच जाएंगे. दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस , जिसका नंबर 22477 है, वह दिल्ली से 3 बजे चलती है. यह ट्रेन आपको रात 11:20 बजे कटरा पहुंचा देगी.कटरा से भी हर दिन 2 ट्रेन नई दिल्ली आती हैं. पहली ट्रेन कटरा से सुबह 5:45 पर चलती है. वहीं दूसरी ट्रेन कटरा से दिल्ली के लिए 2:55 पर चलती है. वंदे भारत एक्सप्रेस का किरायावंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली से कटरा जाने के लिए आपको CC और EC का ऑप्शन मिलता है. CC में यह किराया 1665 रुपये है. वहीं EC का किराया 3055 रुपये है.
You may also like
लिवर में जम रहा है फैट, मल में दिखने लगे हैं ये लक्षण। कर लें इन 4 फूड्स का सेवन दूर होंगी सारी परेशानी। चुस लेगी सारी गंदगी/ ☉
गंभीर से गंभीर बीमारी भी इस सब्जी को देख भाग जाती है, जाने इसके फायदें और प्रकार ☉
वक़्फ़ क़ानून पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- क्या हिंदू समुदाय के धार्मिक ट्रस्ट में मुसलमान या ग़ैर-हिंदू भी शामिल हो सकते हैं?
शुक्रवार को बंद रहेंगे बैंक? जानें 18 अप्रैल 2025 को क्या है, RBI ने क्यों दी छुट्टी
नई टैक्स व्यवस्था 2025: कितना टैक्स बचेगा? जानिए आसान गणना का तरीका