नई दिल्ली: स्टॉक ब्रोकिंग और एएमसी के व्यवसाय में शामिल आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी ने बीते गुरुवार के दिन फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार के जून क्वार्टर रिजल्ट में आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी को लगभग सभी मोर्चे पर ग्रोथ देखने को मिली है। विशेषकर कंपनी के रेवेन्यू प्रॉफिटेबिलिटी और ऑपरेटिंग मार्जिन में बढ़त रिपोर्ट हुई है। इस पॉजिटिव खबर का असर शुक्रवार 11 जुलाई यानी कि आज मार्केट खुलने के बाद कंपनी के शेयरों में भी देखा जा सकता है।
नेट प्रॉफिट में तेजीआनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 27.9% से उछल करके 93.9 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जो पिछले साल के समान क्वार्टर में 73.4 करोड़ रुपए पर था।
रेवेन्यू में उछालजून क्वार्टर में आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.3% से जंप करके 274 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। फाइनेंशियल ईयर 2025 के पहले क्वार्टर यानी 1 साल पहले के समान क्वार्टर में कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू 237.6 करोड रुपए पर था।
Ebitda भी बढ़ाइस बार के जून क्वार्टर में आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी का Ebitda 30.1% से उछल करके 127.7 करोड रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो 1 साल पहले के समान तिमाही में 98.23 करोड़ रुपए पर था।
Ebitda मार्जिन भी इंप्रूवइन तीनों मोर्चे पर बढ़त के साथ आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी ने बताया कि उनका की Ebitda मार्जिन भी इंप्रूव हो करके 46.6% के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 41.3% पर था।
एयूएम में तेजीआनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी ने बताया कि उनका एसेट अंडर मैनेजमेंट अर्थात एयूएम सालाना आधार पर 27% से जंप करके 87797 करोड़ रूपए के लेवल पर पहुंच गया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
नेट प्रॉफिट में तेजीआनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 27.9% से उछल करके 93.9 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जो पिछले साल के समान क्वार्टर में 73.4 करोड़ रुपए पर था।
रेवेन्यू में उछालजून क्वार्टर में आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.3% से जंप करके 274 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। फाइनेंशियल ईयर 2025 के पहले क्वार्टर यानी 1 साल पहले के समान क्वार्टर में कंपनी का परिचालन से रेवेन्यू 237.6 करोड रुपए पर था।
Ebitda भी बढ़ाइस बार के जून क्वार्टर में आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी का Ebitda 30.1% से उछल करके 127.7 करोड रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो 1 साल पहले के समान तिमाही में 98.23 करोड़ रुपए पर था।
Ebitda मार्जिन भी इंप्रूवइन तीनों मोर्चे पर बढ़त के साथ आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी ने बताया कि उनका की Ebitda मार्जिन भी इंप्रूव हो करके 46.6% के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 41.3% पर था।
एयूएम में तेजीआनंद राठी वेल्थ लिमिटेड कंपनी ने बताया कि उनका एसेट अंडर मैनेजमेंट अर्थात एयूएम सालाना आधार पर 27% से जंप करके 87797 करोड़ रूपए के लेवल पर पहुंच गया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
3 भिंडी रात को पानी में भिगोकर पानी पीने से जड़ से खत्म हो जाते है ये 3 रोग
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का नया स्क्वाड घोषित
भारत में 'एक कांच भी नहीं टूटा', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले एनएसए अजित डोभाल
आरएसएस चीफ के बयान पर पवन खेड़ा का तंज, ' जल्द आएंगे अच्छे दिन'
दंपति से लूटकांड में फरार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल