ब्रोकरेज हाउस ने पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, डालमिया भारत, जेके लक्ष्मी सीमेंट और सुजलॉन एनर्जी पर भरोसा जताते हुए इन्हें conviction calls बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक इन स्टॉक्स में 10% से लेकर 28% तक अपसाइड की संभावना है। निवेशकों के लिए ये कंपनियां मजबूत ग्रोथ और एक्सपेंशन प्लान के आधार पर आकर्षक विकल्प बन सकती हैं।
पावर ग्रिड कारपोरेशनपावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) को देश की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन यूटिलिटी माना जाता है। ब्रोकरेज हाउस Religare Broking ने इस स्टॉक को buy रेटिंग दी है। फिलहाल यह स्टॉक लगभग 289 रुपये पर उपलब्ध है और इसका टारगेट 369 रुपये तय किया गया है, जिससे 28% अपसाइड की संभावना बनती है। रिपोर्ट के अनुसार भारत की बिजली की मांग 8% से अधिक की दर से बढ़ने का अनुमान है। साथ ही, नए कैपेक्स साइकल के चलते कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ तेज होगी। स्मार्ट मीटरिंग जैसे उभरते सेगमेंट कंपनी के ग्रोथ ड्राइवर्स को और मजबूत बनाएंगे।
अल्ट्राटेक सीमेंटसीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट को Axis Securities ने खरीदने की सलाह दी है। गुरुवार को इसका शेयर 12,299 रुपये पर बंद हुआ, जबकि टारगेट प्राइस 13,840 रुपये रखा गया है। इसका मतलब है कि इसमें 13% तक का अपसाइड संभव है। कंपनी का क्षमता विस्तार समय पर चल रहा है और इसके जरिए वह अपने मार्केट शेयर को 25% से बढ़ाकर 28% तक ले जाने की दिशा में काम कर रही है।
डालमिया भारतडालमिया भारत लिमिटेड ने हाल ही में बड़े पैमाने पर क्षमता विस्तार की घोषणा की है। इसमें कडप्पा में 6 MTPA सीमेंट यूनिट और 3.5 MTPA क्लिंकर यूनिट का निर्माण शामिल है। इसके अलावा कंपनी चेन्नई में 3 MTPA का बल्क टर्मिनल बना रही है, जिसकी कुल लागत 3,287 करोड़ रुपये है। फिलहाल यह स्टॉक 2,272 रुपये पर है और इसका टारगेट प्राइस 2,550 रुपये तय किया गया है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY25 से FY27 के बीच कंपनी 7% वॉल्यूम CAGR दे सकती है।
जेके लक्ष्मी सीमेंटजेके लक्ष्मी सीमेंट का मौजूदा प्राइस लगभग 899.95 रुपये है। Axis Securities ने इसका टारगेट प्राइस 1,050 रुपये बताया है, जिससे 17% अपसाइड की संभावना है। कंपनी सूरत में 1.4 MTPA का ग्राइंडिंग यूनिट बना रही है, जिसकी अनुमानित लागत 220 करोड़ रुपये है। यह प्रोजेक्ट FY26 की दूसरी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी 2.3 MTPA का ग्राइंडिंग और क्लिंकर यूनिट भी बना रही है, जिससे FY25 से FY27 के दौरान 8% वॉल्यूम CAGR और 11% रेवेन्यू CAGR मिल सकता है।
सुजलॉन एनर्जीसुजलॉन एनर्जी को अक्षय ऊर्जा सेक्टर में मजबूत स्थिति का फायदा मिल रहा है। कंपनी का मजबूत ऑर्डर बुक और बेहतर एग्जीक्यूशन क्षमता इसे आगे बढ़ने का अवसर दे रहा है। फिलहाल यह स्टॉक 65 रुपये पर है और Axis Securities ने इसका टारगेट 72 रुपये तय किया है। यानी इसमें 10% तक अपसाइड की संभावना बनती है।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
पावर ग्रिड कारपोरेशनपावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) को देश की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन यूटिलिटी माना जाता है। ब्रोकरेज हाउस Religare Broking ने इस स्टॉक को buy रेटिंग दी है। फिलहाल यह स्टॉक लगभग 289 रुपये पर उपलब्ध है और इसका टारगेट 369 रुपये तय किया गया है, जिससे 28% अपसाइड की संभावना बनती है। रिपोर्ट के अनुसार भारत की बिजली की मांग 8% से अधिक की दर से बढ़ने का अनुमान है। साथ ही, नए कैपेक्स साइकल के चलते कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ तेज होगी। स्मार्ट मीटरिंग जैसे उभरते सेगमेंट कंपनी के ग्रोथ ड्राइवर्स को और मजबूत बनाएंगे।
अल्ट्राटेक सीमेंटसीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट को Axis Securities ने खरीदने की सलाह दी है। गुरुवार को इसका शेयर 12,299 रुपये पर बंद हुआ, जबकि टारगेट प्राइस 13,840 रुपये रखा गया है। इसका मतलब है कि इसमें 13% तक का अपसाइड संभव है। कंपनी का क्षमता विस्तार समय पर चल रहा है और इसके जरिए वह अपने मार्केट शेयर को 25% से बढ़ाकर 28% तक ले जाने की दिशा में काम कर रही है।
डालमिया भारतडालमिया भारत लिमिटेड ने हाल ही में बड़े पैमाने पर क्षमता विस्तार की घोषणा की है। इसमें कडप्पा में 6 MTPA सीमेंट यूनिट और 3.5 MTPA क्लिंकर यूनिट का निर्माण शामिल है। इसके अलावा कंपनी चेन्नई में 3 MTPA का बल्क टर्मिनल बना रही है, जिसकी कुल लागत 3,287 करोड़ रुपये है। फिलहाल यह स्टॉक 2,272 रुपये पर है और इसका टारगेट प्राइस 2,550 रुपये तय किया गया है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY25 से FY27 के बीच कंपनी 7% वॉल्यूम CAGR दे सकती है।
जेके लक्ष्मी सीमेंटजेके लक्ष्मी सीमेंट का मौजूदा प्राइस लगभग 899.95 रुपये है। Axis Securities ने इसका टारगेट प्राइस 1,050 रुपये बताया है, जिससे 17% अपसाइड की संभावना है। कंपनी सूरत में 1.4 MTPA का ग्राइंडिंग यूनिट बना रही है, जिसकी अनुमानित लागत 220 करोड़ रुपये है। यह प्रोजेक्ट FY26 की दूसरी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी 2.3 MTPA का ग्राइंडिंग और क्लिंकर यूनिट भी बना रही है, जिससे FY25 से FY27 के दौरान 8% वॉल्यूम CAGR और 11% रेवेन्यू CAGR मिल सकता है।
सुजलॉन एनर्जीसुजलॉन एनर्जी को अक्षय ऊर्जा सेक्टर में मजबूत स्थिति का फायदा मिल रहा है। कंपनी का मजबूत ऑर्डर बुक और बेहतर एग्जीक्यूशन क्षमता इसे आगे बढ़ने का अवसर दे रहा है। फिलहाल यह स्टॉक 65 रुपये पर है और Axis Securities ने इसका टारगेट 72 रुपये तय किया है। यानी इसमें 10% तक अपसाइड की संभावना बनती है।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
You may also like
टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, Asia Cup 2025 में वापसी के लिए तैयार है ये स्टार खिलाड़ी
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को नागालैंड का अतिरिक्त प्रभार
लोकतंत्र को मजबूत बनाती हैं शुद्ध मतदाता सूचियां : चुनाव आयोग
कृष्ण जन्मोत्सव पर इस्कॉन मंदिर में उल्लास में डूबे विदेशी भक्त
Bihar Crime News: बक्सर के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, डाउन में परिचालन बाधित, औरंगाबाद में डूबने से दो की मौत