नई दिल्ली: रेसिप्रोकल टैरिफ के चलते शुक्रवार को एक बार फिर से भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ़्टी 345 अंकों की गिरावट के साथ 22904 के लेवल पर बंद हुआ है. इस गिरावट भरे माहौल के बीच में एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी आईटीसी लिमिटेड शुक्रवार को 0.08 फ़ीसदी की मामूली बढ़त के साथ 409 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है. आईटीसी ने दी बड़ी जानकारीबीते शुक्रवार को स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद आईटीसी लिमिटेड ने भारत के स्टॉक एक्सचेंज को एक बड़ी जानकारी दी है. जिसके मुताबिक आईटीसी लिमिटेड कंपनी ने फ्रोजन पैकेजिंग फूड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एम्पल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के करीब 2.62 लाख इक्विटी शेयरों (2,62,500 लाख शेयर) का अधिग्रहण कर लिया है. आईटीसी कंपनी ने यह अधिग्रहण 131 करोड़ रुपए में किया है. इस खरीदारी के बाद अब से एम्पल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 43.7 फ़ीसदी इक्विटी शेयरों पर आईटीसी कंपनी की मालिकाना हक हो जाएगी. क्या करती है यह एम्पल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनीएम्पल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्रमुख तौर पर फ्रोजन, चिल्ड और रेडी टू कुक फूड इंडस्ट्री में अपना बिजनेस करती है. सरल शब्दों में यह कंपनी रेडी टू ईट जैसे नाश्ते और भोजन, सॉस और मसाले, कच्चा और डेली मांस, स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मरीनैड, चीज़ और फ्रीज़ किए हुए फूड प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करके सेल करती है. इस कंपनी के बाजार में दो ब्रांड 'प्रसुम' और 'मीटिगो' काफी फेमस है या कंपनी प्रमुख तौर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल चैनल के जरिए सेल करती है. क्यों किया अधिग्रहण?अब सवाल यह बनता है कि इस कंपनी का आईटीसी लिमिटेड कंपनी ने अधिग्रहण क्यों किया है दरअसल माना जा रहा है कि भारत की फ्रोजन, चिल्ड और रेडी टू कुक फूड इंडस्ट्री का मार्केट करीब 10000 करोड़ रुपए से अधिक का है जो आने वाले समय में और अधिक रैपिड ग्रोथ दिखा सकती है इस बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए आईटीसी कंपनी ने यह कदम उठाया है. ITC Share परफॉर्मेंसइस पॉजिटिव खबर के बाद आगामी 7 अप्रैल 2025 के कारोबारी सत्र में आईटीसी कंपनी के शेयर इन्वेस्टर की रडार पर बनें रह सकते हैं वैसे आपको बता दे कि पिछले 1 महीने में आईटीसी के शेयर ने इन्वेस्टर को तीन फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है. आईटीसी शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 528 रुपए है. (डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
शादीशुदा हिंदू लड़की को लेकर भाग गया मुस्लिम युवक भड़के हिंदुओं ने उसकी मां-चाचियों को पूरे गांव में नंगा कर घुमाया▫ ◦◦ ◦◦◦
प्रधानमंत्री मोदी आज ईसागढ़ के आनंदपुर धाम आएंगे
11 अप्रैल शुक्रवार के दिन इन राशियों के लिए हो सकता है शुभ,जरूर जानें
दुल्हन की मांग में सिंदूर डालने जा रहा था दूल्हा, तभी एक महिला ने आकर सब कर डाला चौपट▫ ◦◦ ◦◦◦
Rajasthan: मोदी सरकार ने राजस्थान की दी कई सौगाते, सीएम शर्मा ने जताया प्रधानमंत्री का आभार