Next Story
Newszop

सफर भी, स्वाद भी, सेवा भी! इस ट्रेन में सफर करें, मुफ्त में खाना भी खाएं, क्या आप जानते हैं कौन सी ट्रेन 29 सालों से मुफ्त लंगर दे रही है?

Send Push
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे हमेशा यात्र‍ियों को लगातार बेहतर सुव‍िधाएं मुहैया कराने पर फोकस करता है. एक ऐसी ट्रेन है जिसमें रेलवे की तरफ से यात्र‍ियों को सफर के दौरान खाने-पीने से लेकर अलग-अलग तरह की सुव‍िधाएं मुहैया कराई जाती हैं. ट्रेन में अब तो आपको आपकी सीट पर खाने की ड‍िलीवरी मिल जाती है. आपको ट्रेन में बैठे-बैठे खाना म‍िल जाता है. अब आप अपनी मनपसंद खाना IRCTC की वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं.एक ऐसी ट्रेन जिसमें यात्र‍ियों को लंगर की सुव‍िधा म‍िलती है, ज‍िससे वे फ्री में खाना, नाश्‍ता और ड‍िनर तीनों कर सकते हैं. इस ट्रेन का नाम अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस है, ट्रेन नांदेड़ और अमृतसर के बीच चलती है. इसमें यात्र‍ियों को प‍िछले 29 साल से फ्री भोजन की सुव‍िधा म‍िल रही है.अगर आप इस ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो आपको खाना ले जाने की जरूरत नहीं होती है. 2081 किमी का सफर करने में ट्रेन में 33 घंटे का समय लगता है. ये एक्सप्रेस 39 स्टेशन पर रुकती है और इनमें से छह स्टेशनों पर यात्रियों के लिए लंगर की व्यवस्था रहती है. ट्रेन का स्‍टॉपेज भी यात्री के हिसाब से होता है ताकि यात्री आराम से लंगर लेकर खा सकें. जनरल से लेकर एसी कोच तक के सभी यात्री इस दौरान अपने-अपने बर्तन साथ लेकर आते हैं. नई दिल्ली और डबरा स्टेशन पर लंगर की व्‍यवस्‍था दोनों तरफ से रहती है. इस ट्रेन में सफर करने वाले कई साल से यात्रियों को मुफ्त लंगर दिया जा रहा है. लंगर में हर दिन अलग-अलग खाना होता है और इसका खर्चा गुरुद्वारों को मिलने वाले दान से पूरा होता है. इस लंगर के खाने में कढ़ी-चावल, छोले, दाल, खिचड़ी और आलू-गोभी या दूसरी सब्‍जी परोसी जाती हैं. साल 1995 में इस ट्रेन को हफ्ते में पहले एक बार चलाया जाता था, बाद में हफ्ते में दो बार चलाया जाने लगा. साल 1997-1998 के दौरान हफ्ते में पांच द‍िन चलने लगी. साल 2007 से ट्रेन सप्‍ताह के हर दिन चल रही है.
Loving Newspoint? Download the app now