नई दिल्ली: भारतीय रेलवे हमेशा यात्रियों को लगातार बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने पर फोकस करता है. एक ऐसी ट्रेन है जिसमें रेलवे की तरफ से यात्रियों को सफर के दौरान खाने-पीने से लेकर अलग-अलग तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं. ट्रेन में अब तो आपको आपकी सीट पर खाने की डिलीवरी मिल जाती है. आपको ट्रेन में बैठे-बैठे खाना मिल जाता है. अब आप अपनी मनपसंद खाना IRCTC की वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं.एक ऐसी ट्रेन जिसमें यात्रियों को लंगर की सुविधा मिलती है, जिससे वे फ्री में खाना, नाश्ता और डिनर तीनों कर सकते हैं. इस ट्रेन का नाम अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस है, ट्रेन नांदेड़ और अमृतसर के बीच चलती है. इसमें यात्रियों को पिछले 29 साल से फ्री भोजन की सुविधा मिल रही है.अगर आप इस ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो आपको खाना ले जाने की जरूरत नहीं होती है. 2081 किमी का सफर करने में ट्रेन में 33 घंटे का समय लगता है. ये एक्सप्रेस 39 स्टेशन पर रुकती है और इनमें से छह स्टेशनों पर यात्रियों के लिए लंगर की व्यवस्था रहती है. ट्रेन का स्टॉपेज भी यात्री के हिसाब से होता है ताकि यात्री आराम से लंगर लेकर खा सकें. जनरल से लेकर एसी कोच तक के सभी यात्री इस दौरान अपने-अपने बर्तन साथ लेकर आते हैं. नई दिल्ली और डबरा स्टेशन पर लंगर की व्यवस्था दोनों तरफ से रहती है. इस ट्रेन में सफर करने वाले कई साल से यात्रियों को मुफ्त लंगर दिया जा रहा है. लंगर में हर दिन अलग-अलग खाना होता है और इसका खर्चा गुरुद्वारों को मिलने वाले दान से पूरा होता है. इस लंगर के खाने में कढ़ी-चावल, छोले, दाल, खिचड़ी और आलू-गोभी या दूसरी सब्जी परोसी जाती हैं. साल 1995 में इस ट्रेन को हफ्ते में पहले एक बार चलाया जाता था, बाद में हफ्ते में दो बार चलाया जाने लगा. साल 1997-1998 के दौरान हफ्ते में पांच दिन चलने लगी. साल 2007 से ट्रेन सप्ताह के हर दिन चल रही है.
You may also like
फिल्म एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप, 3 करोड़ का बंगला गिफ्ट किया…चोर को पकड़ा, तो खुल गए कई राज ⁃⁃
दुनिया के इस शहर में मिलती है 0 मिनट के लिए 10 रुपये में गर्लफ्रेंड, जानिए ⁃⁃
पुलिस की नौकरी छोड़ बन गई लॉन्जरी मॉडल, अब महीने का कमाती है डेढ़ करोड़ रुपए, जीती है ऐसी लाइफ ⁃⁃
Indian Railways: अब ट्रेन में कभी नहीं ले जा सकते ये सामान. पकड़े जाने पर देना पड़ेगा जुर्माना ⁃⁃
बूढ़े पिता के साथ रोज समय बीता सके इसलिए अस्पताल में नौकरी करने लगी बेटी, स्टोरी रुला देगी ⁃⁃